झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची से महाकुंभ जाना हुआ आसान, रेलवे ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए किए हैं खास इंतजाम - RANCHI TO MAHA KUMBH

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में जाने के लिए रांची से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं.

Ranchi to Maha Kumbh
हटिया स्टेशन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2025, 3:17 PM IST

रांची: अगर आप प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले में जाना चाहते हैं तो परेशान न हों, रेलवे आपकी यात्रा को संपूर्ण बनाएगा. रांची समेत देशभर के स्टेशनों से महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. अगर रांची रेल डिवीजन की बात करें तो रांची और मुरी जंक्शन से होकर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें गुजरेंगी.

रांची रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार के अनुसार कुंभ मेले को लेकर रेलवे ने व्यापक तैयारी की है. स्पेशल ट्रेन के अलावा श्रद्धालुओं को कुंभ मेले की जानकारी देने के लिए सभी स्टेशनों पर बने पूछताछ केंद्र को एक्टिवेट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक पांच जोड़ी ट्रेनें मिली हैं जो कुंभ के दौरान अलग-अलग तारीखों में अप और डाउन में चलेंगी.

जानकारी देते सीनियर डीसीएम (ईटीवी भारत)

रांची से गुजरने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन

  1. 08067 रांची-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल
  2. 08425 भुवनेश्वर-टूंडला मेला स्पेशल
  3. 08314 टिटिलागढ-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल
  4. 07107 तिरुपति-बनारस कुंभ मेला स्पेशल
  5. 07109 नरसापुर-बनारस कुंभ मेला स्पेशल

13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में है कुंभ मेला

प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित हो रहे कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे. इस बार महाकुंभ के दौरान 06 दिन शाही स्नान सुनिश्चित हैं. जिसमें 13 जनवरी 2025- पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति, 29 जनवरी 2025- मौनी अमावस्या, 03 फरवरी 2025- बसंत पंचमी, 12 फरवरी 2025- माघी पूर्णिमा, 26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि का दिन शामिल हैं.

कुंभ का महत्व बताते हुए पंंडित प्रवीण मिश्र कहते हैं कि प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ का आरंभ अद्भुत योग लेकर आ रहा है. जिस दिन महाकुंभ आरंभ होगा उस दिन रवि योग शुभ संयोग बनने से स्नान और दान का महत्व बढ़ रहा है. पहले दिन रवि योग सुबह 07:15 बजे से 10:38 बजे तक रहेगा, जो अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाता है. शाही स्नान के दिन साधु-संतों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुचेंगे. हालांकि, ऐसे में रेलवे ने इन श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के लिए तैयारियां पूरी करने का दावा किया है.

यह भी पढ़ें:

पलामू से होकर गुजरेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, यहां देखें डेट और समय

ढोल नगाड़े के साथ कुंभ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने पहुंचे BJP सांसद, पता चला ट्रेन 15 घंटे से अधिक है लेट, बैरंग लौटे सुनील सोरेन

कुंभ राशि वार्षिक राशिफल 2025: इस साल खूब बरसेगा पैसा, बिजनेस में मिलेगी नई डील्स, हेल्थ का रखें ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details