वाराणसीः त्योहारों पर हर साल की तरह इस साल भी लोग अपने घरों की ओर जा रहे हैं. कोई दीपावली के लिए पहुंचा है तो कोई भाईदूज, छठ पर्व मनाने के लिए घर जा रहा है. छठ पर्व को लेकर भी सबसे अधिक भीड़ ट्रेनों में देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश और बिहार से काफी बड़ी संख्या में लोग अन्य प्रदेशों में नौकरी करते हैं. ऐसे में उनकी वापसी पर ट्रेनों में सीटें फुल रहती हैं और जगह नहीं मिलती. बनारस रेल प्रशासन ने इस स्थिति को देखते हुए 09403 अहमदाबाद-बनारस साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन चलाएगा.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बनारस से अहमदाबाद के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल
त्योहारी सीजन में पूर्वांचल से गुजरात के अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इस ट्रेन में अभी कन्फर्म टिकट मिलने की उम्मीद
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 1, 2024, 4:57 PM IST
रेल प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 09403/09404 अहमदाबाद-बनारस-अहमदाबाद साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा. ये ट्रेन अहमदाबाद से 5 एवं 12 नवंबर, तक प्रत्येक मंगलवार को बनारस और 7 एवं 14 नवंबर, तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को 3 फेरों के लिये चलाई जाएंगी.
अहमदाबाद से बनारस का शेड्यूलःअहमदाबाद-बनारस (09403) 05 एवं 12 नवम्बर, 2 को अहमदाबाद से 2:40 बजे प्रस्थान करेगी. आणंद 23:30 बजे, दूसरे दिन छायापुरी से 00:25 बजे, गोधरा से 01:46 बजे, दाहोद से 02:28 बजे, रतलाम से 04:25 बजे, नागदा से 05:14 बजे, भवानी मंडी से 07:14 बजे, रामगंज मंडी से 07:37 बजे, कोटा से 08:55 बजे, सवाई माधोपुर से 10:15 बजे, गंगापुर सिटी से 11:15 बजे, बयाना से 13:00 बजे, आगरा फोर्ट से 14:35 बजे, टुण्डला से 16:30 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 20:05 बजे, फतेहपुर से 21:10 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज जं. 01:10 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 02:32 बजे छूटकर बनारस 04:05 बजे पहुंचेगी.
बनारस-अहमदाबाद की टाइमिंगःवापसी यात्रा में 09404 बनारस-अहमदाबाद साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 07 एवं 14 नवम्बर, 2024 को बनारस से 07:15 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 08:49 बजे, प्रयागराज जं. 10:30 बजे, फतेहपुर से 12:10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 13:20 बजे, टुण्डला से 19:20 बजे, आगरा फोर्ट से 20:30 बजे, बयाना से 23:15 बजे, दूसरे दिन गंगापुर सिटी से 00:22 बजे, सवाई माधोपुर से 01:15 बजे, कोटा से 03:35 बजे, रामगंज मंडी से 05:10 बजे, भवानी मंडी से 05:53 बजे, नागदा से 09:02 बजे, रतलाम से 10:10 बजे, दाहोद से 11:47 बजे, गोधरा से 13:52 बजे, छायापुरी से 14:55 बजे तथा आणंद से 16:02 बजे छूटकर अहमदाबाद 18:00 बजे पहुंचेगी.
कोच की स्थितिःरेल प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद-बनारस-अहमदाबाद में एसी फर्स्ट 01, सेकेंड एसी 02, थर्ड एसी 5, थर्ड एसी इकोनामी 4, स्लीपर 6, जनलरल 2, एलएसएलआरडी 1 और जनरेटर सह लगेज यान के 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी का भी स्पेशल संचालन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-त्यौहारों पर बढ़ गई भीड़, रेलवे छपरा से नई दिल्ली चला रहा स्पेशल ट्रेन, जानिए शेड्यूल