बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर, मंगलुरू सेंट्रल और वापी के लिए इस दिन से चलेगी स्पेशल ट्रेन - Special train - SPECIAL TRAIN

Train Between Patna To Mangaluru: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पटना से मंगलुरू सेंट्रल और वापी से दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से अलग-अलग शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Special train
पटना से मंगलुरू के लिए स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 12:09 PM IST

पटना:बिहार से कर्नाटक और गुजरात समेत अन्य जगहों के लिए पूर्व मध्य रेलवे स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने जा रही है. गाड़ी संख्या 03243 पटना-मंगलुरू सेंट्रल स्पेशल पटना से 15, 22 और 29 जून (शनिवार) को 22.30 बजे खुलकर मंगलवार को 07.00 बजे मंगलुरू सेंट्रल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03244 मंगलुरू सेंट्रल-पटना स्पेशल मंगलुरू सेंट्रल से 18 एवं 25 जून तथा 02 जूलाई (मंगलवार) को 20.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 05.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी .इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.

इस दिन चलेगी वापी-दानापुर स्पेशल ट्रेन:गाड़ी संख्या 09063 वापी-दानापुर स्पेशल वापी से 14 जून से 13 जुलाई 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार और मंगलवार को 22.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल दानापुर से 16 जून से 15 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार, रविवार और सोमवार को 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.05 बजे सूरत रुकते हुए 23.30 बजे भेस्तान पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 18 कोच होंगे, जिनमें 14 कोच आरक्षित और 04 कोच अनारक्षित होंगे.

सिवान से समस्तीपुर के लिए ट्रेन:पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 24 जून से समस्तीपुर और सिवान के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 55122 सिवान-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन 24 जून से सिवान से 04.00 बजे खुलकर 05.40 बजे छपरा, 08.30 बजे सोनपुर, 08.42 बजे हाजीपुर, 10.40 बजे मुजफ्फरपुर रूकते हुए 12.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.

समस्तीपुर से सिवान के लिए वापसी:वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 55121 समस्तीपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन दिनांक 24 जून से समस्तीपुर से 16.00 बजे खुलकर 17.35 बजे मुजफ्फरपुर, 19.20 बजे हाजीपुर, 19.35 बजे सोनपुर और 21.45 बजे छपरा रुकते हुए 23.45 बजे सिवान पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन: अप एवं डाउन दिशा में यह पैसेंजर ट्रेन पचरूखी, दुरौंधा, चैनवा, महेन्द्रनाथ हाल्ट, एकमा, दाउदपुर, कोपासमहोता, टेकनिवास, छपरा, छपरा कचहरी, गोल्डेनगंज, डुमरी जुआरा, बड़ा गोपाल, पंचपतिया देओरिया हाल्ट, अवतार नगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव, परमानंदपुर, सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, सराय, बिथौली, भगवानपुर, बेनीपती पिरापुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालूनगर, मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, सिलौट, सिहो, ढोली, दुबहा, खुदीराम बोस पूसा एवं कर्पूरीग्राम स्टेशनों पर रुकेगी. इस पैसेंजर ट्रेन में साधारण श्रेणी के 12 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 14 कोच होंगे.

ये भी पढ़ें:

बिहार से शुरू हुई कई राज्यों के लिए 5 समर स्पेशल ट्रेन, यहां देखें लिस्ट - Special Train From Bihar

पटना से पुणे, वलसाड या अहमदाबाद जाने की टेंशन खत्म, रेलवे ने चलाई समर स्पेशल ट्रेन, फटाफट करें टिकट बुक - Special Train From Patna

बिहार से दिल्ली और सिकंदराबाद के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट - Summer Special Train

ABOUT THE AUTHOR

...view details