नई दिल्ली : दिल्ली की स्पेशल स्टाफ टीम को अपराध के मामले में एक बड़ी कामयाबी मिली है. स्पेशल टीम ने एक बड़े जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने मौके पर से 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अफजल,कासिब उर्फ कादिर,योगेंद्र सिंह,शकील,आलम, संदीप उर्फ वीरेंद्र, संजय खान,आमिर खान, रजत,आमिर और संजीव के रूप में हुई है. वहीं, आरोपियों के कब्जे से दाव पर रखी गई 1,01,300 रुपए, 9 पैकेट ताश के पत्ते,जुआ चार्ट बरामद किया गया है.
दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि दक्षिण दिल्ली जिले के क्षेत्र में जुआ, अवैध शराब की बिक्री जैसे संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. इसके लिए एसीपी ऑपरेशंस और स्पेशल स्टाफ प्रभारी के नेतृत्व में एसआई दीपक यादव, एएसआई संजय कुमार,एचसी अनूप मीना,एचसी राकेश,एचसी कृष्ण कुमार,एचसी अखिलेश,कांस्टेबल अशोक कुमार और कांस्टेबल योगेंद्र को शामिल कर एक टीम का गठन किया गया.