भीलवाड़ा. नारकोटिक्स विभाग के अंतर्गत किसानों की ओर से बोई गई अफीम की फसल पर मौसम की मार देखने मिल रही है, जिसके कारण किसान चिंतित नजर आ रहे हैं. वर्तमान में अफीम की फसल परिपक्व हो गई है. किसानों को परिपक्व अफीम की फसल की खेत से चोरी होने का भी डर है. ऐसे में किसान खेत की मेड़ पर झोपड़ी बनाकर फसल की रखवाली कर रहे हैं.
अफीम की फसल को काले सोने के नाम से भी जानते हैं, जहां अगर अच्छा उत्पादन होता है तो किसानों को भी अच्छा मुनाफा मिलता है. भीलवाड़ा नारकोटिक्स विभाग के अंतर्गत भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर, कोटड़ी, मांडलगढ़, बिजोलिया और चित्तौड़गढ़ जिले की रावतभाटा व बेगू तहसील सम्मिलित हैं, जहां भीलवाड़ा नारकोटिक्स विभाग की ओर से इन 6 तहसील के किसानों को प्रति किसान दस आरी का पट्टा दिया गया है.
अफीम की फसल हुई परिपक्व : इन 5445 किसानों को 645 हेक्टेयर भूमि में प्रति 10 आरी (आधा बीघा) अफीम की फसल की बुवाई के लिए पट्टे मिले थे, जहां किसानों ने रबी की फसल की बुवाई के समय ही अफीम की फसल की बुवाई की थी. वर्तमान में अफीम की फसल परिपक्व हो चुकी है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाये जाने से इन किसानों को फसल खराब होने का अंदेशा है.
शीतलहर से बचाव के लिए ये उपाय : कोटड़ी तहसील के वन का खेड़ा गांव के किसान हरीलाल जाट भी अपने खेत में परिपक्व अफीम की फसल की रखवाली कर रहे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि वो पिछले 10 सालों से अफीम की खेती कर रहे हैं. नारकोटिक्स विभाग ने उन्हें 10 आरी (आधा बीघा) अफीम की बुवाई का पट्टा दे रखा है. फसल की बुवाई के बाद हम सबसे पहले फसल की निराई- गुड़ाई करते हैं. वहीं, इस फसल की 10 बार सिचांई करनी पड़ती है. साथ ही सर्दी की ऋतु में अफीम की फसल को शीतलहर से बचाने के लिए फसल के चारों तरफ मक्के की फसल की बुवाई करते हैं.
फसल का उत्पादन मौसम के कारण फिक्स नहीं : उन्होंने कहा कि फसल का उत्पादन मौसम के कारण फिक्स नहीं है, क्योंकि यह मौसम आधारित फसल है. इसको काला सोना भी कहते हैं. वर्तमान मे मौसम की वजह से इस फसल में भारी नुकसान होने की आशंका है. बादल होने से भी फसल में नुकसान हो रहा है. अफीम के पौधे में कैंसर जैसी बीमारी चल रही है, जिससे अफीम के पौधे पर कुछ परिपक्व डोडे खराब हो चुके हैं. उस डोडे में अफीम का दूध सूख गया है. ऐसे में हमारी सरकार व नारकोटिक्स विभाग से मांग है कि फसलों का भौतिक सत्यापन कर तुलाई के समय अफीम व मार्फिन के तोल में राहत दी जाए.