कोटा:रक्षाबंधन के अवसर पर ट्रेनों में चल रही भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों को राहत देने का प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में मुंबई से जयपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से जयपुर के नजदीक ढेहर के बालाजी के बीच चलाई जाएगी. इसके आने और जाने के दो फेरे होंगे.
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से शुरू होकर बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर स्टेशन के बाद ढेहर के बालाजी पर पहुंचेगी.वापसी में भी इन्हीं स्टेशनों ठहराव होगा. इस ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी, जनरल और एसएलआर मिलाकर 20 कोच होंगे.
पढ़ें: पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी ! कोटा होकर चलेगी उधना गाजीपुर वीकली स्पेशल, यह है इस ट्रेन की सबसे खास बात
उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस से 15 अगस्त की रात 9:40 बजे रवाना होगी. इसके बाद अगले दिन सुबह 16 अगस्त को 10:45 बजे कोटा पहुंचेगी, यहां 10 मिनट के स्टॉपेज के बाद 10:55 पर रवाना होगी. इसके बाद जयपुर दोपहर 5:25 बजे पहुंचेगी, यहां भी 10 मिनट के स्टॉपेज के बाद में ढेहर के बालाजी जाएगी. जहां पर 4:00 बजे पहुंचेगी.
इसी तरह से ट्रेन नम्बर 09038 के ढेहर के बालाजी से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 16 अगस्त शुक्रवार शाम को 6:25 बजे रवाना होगी. यह शाम 6:35 पर जयपुर जंक्शन पहुंच जाएगी. जहां पर 10 मिनट के स्टॉपेज के बाद 6:45 पर रवाना होगी. वहीं कोटा रात 11:35 पर पहुंचेगी और 11:45 पर यहां से रवाना हो जाएगी. अगले दिन 17 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.