झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सल इलाके में होंगी जनसभाएं, यहां पहली बार पहुंचेंगे वीआईपी, सुरक्षा को लेकर बनाया गया मॉनिटरिंग सेल - Special monitoring team in Plamau

Special monitoring team Buda Pahad. 2024 के लोकसभा चुनाव में कई बदलाव देखने को मिलने वाले है. बूढ़ा पहाड़ के इलाके में 30 वर्षों के बाद मतदान केंद्र बनाया गया है, जबकि कई इलाके में पहली बार मतदान करने पैदल जाने वाले हैं.

Special monitoring team Buda Pahad
Special monitoring team Buda Pahad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 23, 2024, 10:50 PM IST

डीआईजी वाईएस रमेश का बयान

पलामू:लोकसभा क्षेत्र पलामू के अंतर्गत पलामू और गढ़वा के इलाके में 13 में को वोटिंग होने वाली है. जबकि चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चतरा लातेहार और पलामू के पांकी विधानसभा क्षेत्र में 20 मई को वोटिंग होनी है. चुनाव से पहले कई राजनीतिक दलों का पलामू में जनसभा और रैली होने वाली है. इस रैली में देश और राज्य स्तर कर के नेता भाग लेने वाले है. कई रैली और जनसभा अतिनक्सल प्रभावित इलाकों में भी किया जाएगा. रैली और जनसभा को लेकर वीआईपी मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है. यह मॉनिटरिंग सेल रैली के साथ-साथ वीआईपी के मूवमेंट पर नजर रखेगी. मॉनिटरिंग वीआईपी की सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर कार्य कर रही है.

डीएसपी हेडक्वार्टर के नेतृत्व में बनाई गई है मॉनिटरिंग सेल - डीआईजी वाईएस रमेश

पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि डीएसपी हेड क्वार्टर कमेटी शुरू में मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है. यह मॉनिटरिंग सेल एक-एक बिंदु पर जानकारी इकट्ठा करेगी. हेलीकॉप्टर के आगमन और उड़ान भरने के साथ-साथ वीआईपी के रुकने के समय सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए जा रहे है.

पलामू और चतरा के कई इलाकों में पहली बार होना है प्रचार

2019 के लोकसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में काफी अंतर होने वाला है. 2019 के बाद कई क्षेत्रों में नक्सलियों के प्रभाव कम हुए है. नक्सलियों के प्रभाव कम होने के बाद इलाकों में पहली बार चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दल जाने वाले है. बूढ़ा पहाड़ बिहार सीमा पर कई इलाके में पहली बार राजनीतिक दल के लोग पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें:

बूढ़ा पहाड़ इलाके में लोकतंत्र का उत्साह, पहली बार होगा भय मुक्त मतदान, जारी है पुलिस का अभियान - Lok Sabha election 2024

नक्सलियों के गढ़ में पहली बार बनेंगे मतदान केंद्र, वोटिंग के लिए लोगों को नहीं करना होगा 15 से 20 किलोमीटर का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details