लखनऊ:महाकुंभ 2025 की 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरूआत हो जाएगी. जिसको लेकर योगी सरकार की ओर से विश्वस्तरीय इंतजाम किए गए हैं. लेकिन इन तमाम इंतजामों पर साइबर अटैकर्स पानी फेर सकते हैं इसका अंदेशा सुरक्षा एजेंसी को सता रहा है. जिसको देखते हुए यूपी पुलिस ने महाकुंभ को साइबर अटैक प्रूफ बनाने के लिए 150 पुलिसकर्मियों की साइबर फोर्स बनाई है. जिसकी मॉनिटरिंग प्राइवेट साइबर सुरक्षा एजेंसी के 6 एक्सपर्ट कर रहे हैं. इसके अलावा देश की सबसे बड़ी तकनीकी एजेंसी सर्ट इन और एनटीआरओ भी महाकुंभ की सुरक्षा में तैनात की गई है.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि, साइबर अटैकर्स और साइबर ठगों के साथ साथ सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले अपराधियों के खतरे को देखते हुए महाकुंभ के लिए तैयार की गई साइबर फौर्स को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने बताया कि, फिजिकल पेट्रोलिंग की ही तरह इस बार महाकंभ में हमारी स्पेशल साइबर फोर्स साइबर पेट्रोलिंग कर रही है. ये टीम 24 घंटे सातों दिन साइबर स्पेस में ऐसी वेबसाइट पर नजर रख रही है, जो संगमनगरी और महाकुम्भ से सम्बंधित है. यदि टीम को थोड़ा भी अंदेशा होता है कि ये वेबसाइट फर्जी है या उसमें झूठी जानकारी दी जा रही है तो तत्काल उस वेबसाइट को निष्क्रिय किया जा रहा है. इसके अलावा DDOS अटैक, रैंसमवेयर अटैक, पोर्ट स्कैनिंग करने के काम को फिल्टर आईटी के स्पेशल 6 टीम कर रही है.