चाकसू में अंबेडकर जयंती पर हुआ खास आयोजन चाकसू (जयपुर). भारतीय संविधान के जनक भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. इसी कड़ी में चाकसू में भी दलित संगठनों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इससे पहले चाकसू शहर में रैली भी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. रैली में विधायक रामावतार बैरवा ने भी शिरकत की.
विधायक रामावतार बैरवा ने बाबा साहेब अंबेडकर व महात्मा फुले को याद किया. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और शोषित-पीड़ितों की आवाज बुलंद करने वाले बाबा साहेब अंबेडकर हर भारतीय के हृदय में विराजते हैं. उनकी संघर्ष गाथा व जीवन मूल्य सदैव देश की पीढ़ियों का मार्ग प्रशस्त करती रहेगी. वहीं महात्मा ज्योतिबा फुले ने महिलाओं को शिक्षित करने और समाज सुधार में अपना जीवन समर्पित कर दिया. इससे पहले बैरवा छात्रावास से विधायक रामावतार बैरवा व पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा ने मोटर साइकिल वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इसे भी पढ़ें :मंत्री मदन दिलावर बोले- जब तक देश में छुआछूत नहीं मिटेगा, तब तक आरक्षण रहेगा - Ambedkar Jayanti
समिति अध्यक्ष जुगलकिशोर बौद्ध व प्रवक्ता धर्मेंद्र तामड़िया ने बताया कि कोटखावदा मोड़ स्थित अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. रैली में विधायक रामावतार बैरवा सहित पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरतलाल मीणा आदि गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की. द ग्रेट बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर मूल निवासी वेलफेयर संघ के तत्वावधान में रविवार को महाराणा प्रताप सेन्ट्रल पार्क में बी आर अंबेडकर एवं महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डॉ अम्बेडकर के जीवनकाल पर प्रकाश डाला गया. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार साजन राणा, ममता सपेरा और रानी सपेरा ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. बाबा साहेब व महात्मा ज्योतिबा के जीवन दर्शन पर व्याख्यान एवं प्रश्नोतरी कार्यक्रम, झांकी दर्शन और आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रही. इस दौरान दौसा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा, पूर्व विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष भरतलाल मीणा, प्रकाश बैरवा, पूर्व चेयरमैन लल्लू लाल कुमावत सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहें.