धौलपुर: शनिवार शाम को बसेड़ी सड़क मार्ग स्थित नगला प्रानसुख के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में युवक का सिर फटने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना को देख आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. जिन्होंने घटना से स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को अवगत कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया. थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हुई है.
जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र पुत्र देवी सिंह परमार निवासी भुम्मा का नगला रतनपुर ट्रक पर ऑपरेटर का काम करता था. शनिवार को सैपऊ की तरफ से अपने गांव बाइक पर सवार होकर जा रहा था. नगला प्रानसुख के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है अज्ञात वाहन का पहिया युवक के सिर के ऊपर से निकल गया था. जिस वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से परिजनों में मातम छा गया है.
पढ़ें: तेज रफ्तार वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, शिक्षक की मौत, चार घायल - ROAD ACCIDENT IN BHARATPUR
पुलिस की सूचना मिलने के बाद परिजन सैपऊ सरकारी अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंच गए. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है. आरोपी अज्ञात वाहन चालक की पुलिस तलाश कर रही है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.