भीलवाड़ा :जिला मुख्यालय पर आयोजित पांच दिवसीय हरित मेले के शुभारंभ अवसर पर पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त देवेंद्र झाझड़िया ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के समय में भारत का नाम विश्वभर में ऊंचा हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में पहले दादा का बेटा व पोता जनप्रतिनिधि बनता था, जबकि अब मोदी युवाओं को अवसर दे रहे हैं. उनका लक्ष्य है कि भारत को दुनिया के नक्शे पर शीर्ष स्थान पर देखा जाए.
देवेंद्र झाझड़िया ने आगे कहा, "आज मेजर ध्यानचंद की तस्वीर देखकर खिलाड़ी अपने आप प्रेरित होते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश से पर्यावरण संरक्षण के लिए देशभर में एक सकारात्मक बदलाव आया है. उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया था कि हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम पर लगाए, जिसके परिणामस्वरूप लाखों पेड़ लगाए गए. यह पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा संदेश था और अब यह संदेश पूरी दुनिया में फैल चुका है."
देवेंद्र झाझड़िया से खास बातचीत (ETV Bharat bhilwada) इसे भी पढ़ें-देवेंद्र झाझड़िया बोले- सीमा पर रक्षा करते हुए शहीद हर तीसरा व्यक्ति जाट है, 33 फीसदी मेडल भी लाए
भीलवाड़ा में जीता था गोल्ड : झाझड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की भी सराहना की और कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा भी सराहा गया है. उन्होंने कहा, "भारत अब विश्व की नेतृत्व भूमिका में है और 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण के लिए हम संकल्पित हैं." भीलवाड़ा के साथ अपनी पुरानी यादें साझा करते हुए देवेंद्र झाझड़िया ने बताया कि वह 2002 में इंटर कॉलेज टूर्नामेंट के दौरान यहां आए थे और गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने कहा, "भीलवाड़ा से मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं और आज यहां हरित मेले के आयोजन को देखकर खुशी हो रही है."
राजनीति में युवाओं को अवसर : जब उनसे पूछा गया कि वह अब राजनीति के क्षेत्र में कैसे सक्रिय हैं, तो देवेंद्र झाझड़िया ने कहा, "मैं भारतीय हूं और मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अपने देश के लिए कुछ कर सकूं. प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि दिल्ली में नरेंद्र और चूरू में देवेंद्र, मुझे गर्व है कि एक किसान के बेटे को राजनीति में स्थान मिला और मुझे लोकसभा का टिकट दिया गया." उन्होंने यह भी कहा कि भारत में अब बदलाव का दौर आ चुका है, जहां पहले दादा का बेटा और पोता राजनीति में जनप्रतिनिधि बनते थे, अब युवाओं को अवसर दिया जा रहा है. मोदी जी का यह संदेश है कि युवाओं को आगे आकर देश के लिए काम करना चाहिए.
अंत में देवेंद्र झाझड़िया ने भारतीय युवाओं को खेल के क्षेत्र में हो रहे विकास के बारे में भी बताया और कहा कि पिछले 10 वर्षों में खेलों में कई सुधार किए गए हैं, जिनमें 'खेलो इंडिया' जैसी योजनाएं शामिल हैं. उन्होंने राजस्थान में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 900 करोड़ रुपये के बजट को भी बड़ी उपलब्धि बताया.