आजमगढ़ : जिले में 'नेताजी' को सैल्यूट करना एक सब इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से किसी ने सब इंस्पेक्टर का वीडियो बना लिया. सब इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को एसपी ने संज्ञान लिया और तत्काल प्रभाव से सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है. सब इंस्पेक्टर पवई थाने पर तैनात था. पवई के सरायपुर गांव में पीड़ित परिवार से मिलने आए गगन यादव को गाड़ी से उतरते ही सब इंस्पेक्टर ने सैल्यूट किया. इसके बाद उससे हाथ मिलाया, हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों की लगाई गई थी ड्यूटी :अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पवई थाना क्षेत्र के सरायपुर गांव में कुछ दिन पूर्व हत्या हो गई थी. पीड़ित परिवार से मिलने के लिए नेता गगन यादव आए हुए थे. सुरक्षा-व्यवस्था को कायम रखने के लिए पवई थाना प्रभारी ने सब इंस्पेक्टर गोपाल माैर्य व दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी.