अमेठी: समाजवादी पार्टी की विधायक महराजी प्रजापति की बेटी खुलकर बीजेपी के समर्थन में आ गई हैं. माहराजी प्रजापति की बेटी ने शुक्रवार को अमेठी के भादर में बीजेपी प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लिए वोट मांगा. अमेठी विधायक की बेटी अंकिता प्रजापति ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कि हमारा पूरा परिवार दीदी जी के ऊपर ही निर्भर है. आज हम और हमारे भाई आप लोगों के बीच में है, तो दीदी जी की देन है. अंकिता ने कहा, कि हमारे परिवार और अमेठी की सुरक्षा के लिए आप लोग दीदी जी को वोट दीजिए. इस दौरान महराजी प्रजापति का बेटा और बहू भी मौजूद रहे.
सपा विधायक की बेटी ने अमेठी में स्मृति ईरानी के लिए मांगा वोट, बोलीं- मेरे और परिवार की सुरक्षा के लिए करिए मतदान - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024
जहां एक ओर सपा भाजपा के खिलाफ लड़ रही है. तो वहीं, सपा विधायक की बेटी अमेठी में स्मृति ईरानी के लिए जनता से वोट की अपील कर रही है. सपा विधायक की बेटी ने कहा, कि मेरे और परिवार की सुरक्षा के लिए स्मृति ईरानी को वोट दिजिए.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 11, 2024, 11:50 AM IST
स्मृति ईरानी पर पूरा परिवार निर्भर:अंकिता प्रजापति ने कहा, कि हमारा पूरा परिवार दीदी जी के ऊपर ही निर्भर है. दीदी जी हमारी जगह-जगह स्टैंड की हैं. आज हम आप लोगों के बीच में हैं. यह स्मृति ईरानी की ही देन है. यदि मेरा भाई आप लोगों के बीच में है तो, भी यह स्मृति ईरानी की ही देन है. अंकित प्रजापति ने कहा, कि जिस तरीके से आप लोगों ने मेरे पिताजी और मेरी माता जी को आशीर्वाद दिया है, इस तरह से स्मृति ईरानी जी को भी प्यार और सहयोग देिजिए. उन्होंने आगे कहा, कि हमें पूरी उम्मीद है कि दीदी जी हमारी और हमारे परिवार की पूरी सुरक्षा करेंगी. भादर सहित पूरे अमेठी की सुरक्षा दीदी जी करती आ रही है और आगे भी करेंगी. अंकिता ने वहां मौजूद लोगों से सहमति जताते हुए कहा, कि आप लोग बताइए की दीदी जी के साथ है कि नहीं. वहां मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर साथ रहने की सहमति जताई.
आपको बता दें, कि समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति इस समय गैंगरेप और आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में सजा काट रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय की टीम की नजर गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके नजदीकयों की संपत्ति पर है. कई बार गायत्री प्रसाद प्रजापति के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की रेड पड़ चुकी है. चुनाव के पहले भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गायत्री प्रजापति के अमेठी आवास पर रेड पड़ी थी. इस दौरान उनके बेटे अनुराग प्रजापति को ईडी की टीम अपने साथ ले गई थी. फिलहाल, कुछ घंटे बाद अनुराग प्रजापति को ईडी ने मुक्त कर दिया था.
यह भी पढ़े-स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटती रही है पार्टी - Union Minister Smriti Irani