जौनपुर: एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने जौनपुर पहुंचे फैजाबाद की गोसाईगंज सीट से सपा विधायक अभय सिंह ने धनंजय सिंह की पत्नी बसपा उम्मीदवार श्रीकला धनंजय सिंह रेड्डी की तारीफ की. साथ ही उनके द्वारा सिंदूर और मंगलसूत्र को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि वह एक सज्जन महिला हैं.
मैं उनका सम्मान करता हूं. वह दूसरे प्रदेश से बिलॉन्ग करती हैं. उन्हें धनंजय के बारे में कोई जानकारी नहीं है. धनंजय सिंह ने तमाम महिलाओं के सिंदूर उजाड़े हैं. कई मां की कोख सूनी की गई है. जिसका अंदाज उन्हें नहीं है. लखनऊ में डॉ. श्रीवास्तव की हत्या करने के बाद उनके परिजन आज भी विलाप कर रहे हैं.
कहा कि तमाम ऐसे परिवार है जिसको उन्होंने उजाड़ा है. लॉरेंस विश्नोई का द्वारा अपने ऊपर किए गए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि धनंजय सिंह इस समय नॉर्दर्न इंडिया का सबसे बड़ा डॉन है. पंजाब हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश आदि राज्य में उसका एक क्षत्र राज है. सबसे बड़ा गुंडा है. लोगों को उसे डर है. इसको लेकर हाईकोर्ट ने भी टिप्पणी की है कि ऐसे आदमियों की जमानत नहीं होनी चाहिए.
धनंजय सिंह हमेशा क्षत्रियों के खिलाफ रहे हैं. कभी किसी ठाकुर नेता को आगे बढ़ने नहीं दिया. हमेशा यादव और पिछड़ी जाती के लोगों का साथ दिया है. बीएसपी कैंडिडेट श्रीकला सिंह के पति धनंजय सिंह ने हमेशा ठाकुर का विरोध किया. धनंजय सिंह नहीं चाहते हैं कि कोई ठाकुर आगे बढे़.
जौनपुर जिले में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे सपा के बागी विधायक अभय प्रताप सिंह पूरी तरह से धनंजय सिंह को लेकर हमलावर रहे. लेकिन, धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह की तारीफ की. कहा कि वह भद्र महिला हैं और बाहर से आई हैं. उन्हें धनंजय सिंह के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है.
उनके सिंदूर और मंगलसूत्र वाले बयान पर कहा कि कितनी मां और बहनों का सुहाग और चूड़ियां तोड़ने का काम धनंजय सिंह ने किया है. उनके मंगलसूत्र और सुहाग के बारे में क्यों नहीं सोचा था.