ETV Bharat / state

मिर्जापुर में इंटर कॉलेज का सहायक लिपिक 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार - ASSISTANT CLERK ARRESTED BRIBERY

MIRZAPUR BRIBERY : दो महीने के रुके वेतन को जारी करने के लिए मांग रहा था रिश्वत.

दो महीने के रुके वेतन को जारी करने के लिए 20 हजार रिश्वत की मांग सहायक लिपिक कर रहा था.
मिर्जापुर: इंटर कॉलेज का सहायक लिपिक 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Photo Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 11:57 AM IST

मिर्जापुर :जिले में गुरुवार को एंटी करप्शन की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. एक इंटर कॉलेज के सहायक लिपिक को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथों दबोच लिया गया. आरोपी जिगना थाना क्षेत्र के श्री मौनी स्वामी इंटर कॉलेज श्रीनिवास धाम में सहायक लिपिक है. उसका नाम अमित कुमार है.

इंटर कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सतीश कुमार सिंह की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने यह कार्रवाई की. बताया जा रहा है कॉलेज के कर्मचारी सतीश कुमार सिंह भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी. सतीश कुमार सिंह ने बताया था कि दो महीने के रुके वेतन को जारी करने के लिए 20 हजार रिश्वत की मांग सहायक लिपिक अमित कुमार कर रहे थे. सतीश कुमार सिंह की शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन के पुलिस कर्मियों ने अमित कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.

जिगना थाने लाकर पूछताछ करके वाराणसी ले गए, जहां अमित कुमार के खिलाफ उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिगना थाना प्रभारी शैलेष कुमार राय ने बताया कि एंटी करप्शन की टीम वाराणसी से आई थी. श्री मौनी स्वामी इंटर कॉलेज श्रीनिवास धाम की सहायक लिपिक अमित कुमार को रिश्वत लेने के मामले में पकड़कर वाराणसी ले गई.

मिर्जापुर :जिले में गुरुवार को एंटी करप्शन की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. एक इंटर कॉलेज के सहायक लिपिक को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथों दबोच लिया गया. आरोपी जिगना थाना क्षेत्र के श्री मौनी स्वामी इंटर कॉलेज श्रीनिवास धाम में सहायक लिपिक है. उसका नाम अमित कुमार है.

इंटर कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सतीश कुमार सिंह की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने यह कार्रवाई की. बताया जा रहा है कॉलेज के कर्मचारी सतीश कुमार सिंह भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी. सतीश कुमार सिंह ने बताया था कि दो महीने के रुके वेतन को जारी करने के लिए 20 हजार रिश्वत की मांग सहायक लिपिक अमित कुमार कर रहे थे. सतीश कुमार सिंह की शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन के पुलिस कर्मियों ने अमित कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.

जिगना थाने लाकर पूछताछ करके वाराणसी ले गए, जहां अमित कुमार के खिलाफ उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिगना थाना प्रभारी शैलेष कुमार राय ने बताया कि एंटी करप्शन की टीम वाराणसी से आई थी. श्री मौनी स्वामी इंटर कॉलेज श्रीनिवास धाम की सहायक लिपिक अमित कुमार को रिश्वत लेने के मामले में पकड़कर वाराणसी ले गई.

यह भी पढ़ें : संभल की जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? हिंदू पक्ष का दावा-हजारों वर्ष पुराना नक्शा मौजूद, मुस्लिम पक्ष ने कहा- बाबर के शासन में बनवाई गई


यह भी पढ़ें : मझवा उपचुनाव से पहले असलहों के तीन तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.