मंडी: देशभर में ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जहां पर दंपत्ति एक ही समय में अलग-अलग स्थानों पर एक जैसे ही पदों पर सेवाएं भी देते आए हैं और दे रहे हैं, लेकिन ऐसे उदाहरण कम ही देखने को मिलते हैं जहां दंपत्ति ही एक-दूसरे को कार्यभार सौंपते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा उस वक्त देखने को मिला जब आईपीएस साक्षी वर्मा ने अपने ही आईपीएस पति डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को अपना कार्यभार सौंपा.
दरअसल हाल ही में प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसमें इस दंपति के तबादला आदेश भी शामिल थे. डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन एसपी बिलासपुर के पद पर कार्यरत थे तो उनकी धर्मपत्नी साक्षी वर्मा एसपी कुल्लू के पद पर कार्यरत थी. सरकार ने डॉ. कार्तिकेयन को एसपी कुल्लू के पद पर और उनकी धर्मपत्नी साक्षी वर्मा को एसपी मंडी के पद पर तैनाती दी. शुक्रवार को डॉ. कार्तिकेयन कुल्लू पहुंचे और अपनी धर्मपत्नी से कार्यभार लेने के बाद पत्नी को ज्वाइनिंग करवाने के लिए मंडी पहुंचे. अपने पति की मौजूदगी में यहां साक्षी वर्मा ने एसपी मंडी का कार्यभार संभाला. अब दंपति एक साथ लगते जिलों में बतौर एसपी अपनी-अपनी सेवाएं देंगे.