मेरठ :सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ को फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. सपा नेता की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ ने राज्यमंत्री और मेरठ दक्षिण विधानसभा से विधायक सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने की टिप्पणी की थी.
मेरठ जिलाधकारी कार्यालय में भरी सभा में सपा नेता ने मंत्री, डीएम, एसएसपी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. इसी मामले में मुकेश सिद्धर्थ मेरठ के जिला जेल में बंद है. सपा नेता पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस मुकेश सिद्धर्थ पर रासुका के तहत कार्यवाही कर चुकी है. पुलिस 8 जनवारी को दिल्ली से गिरफ्तार कर मुकेश सिद्धर्थ को मेरठ लेकर आई थी. मंगलवार को सपा नेता की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. अपर सत्र न्यायधीश ब्रजेश मणि त्रिपाठी की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. इसके बाद कोर्ट ने सपा नेता की जमानत याचिका खारिज कर दी है.