बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जिसको पीना होगा, वो पी ही लेगा'- सोनपुर मेला में शराबबंदी पर बोले, अनंत सिंह - SONPUR MELA 2024

बिहार में सोनपुर मेला चल रहा है. पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह अपने दोनों बेटों के साथ मेला देखने पहुंचे. लोगों की उमड़ पड़ी.

Anant Singh
सोनपुर मेला में अनंत सिंह. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2024, 10:53 PM IST

वैशाली: बिहार के प्रसिद्ध सोनपुर मेला 13 नवंबर से शुरू है. 14 दिसंबर तक यह मेला चलेगा. मेला में इस बार भी उत्साह और उमंग की लहरें देखने को मिल रही हैं. बड़ी संख्या में देसी और विदेशी पर्यटकों की भीड़ पहुंच रही है. यहां घोड़ों, बैलों और हाथियों की प्रदर्शनी, पारंपरिक कला और हस्तशिल्प के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद लिया जा सकता है. मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह सोमवार को इस ऐतिहासिक मेले को देखने पहुंचे, जिससे यहां चहल-पहल और बढ़ गई.

अनंत सिंह ने लिया मेले का आनंदःपूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने मेले का भरपूर आनंद लिया. उनके साथ उनके दोनों बेटे भी थे. अनंत सिंह ने मेले में घोड़ों का खास दीदार किया. बता दें कि अनंत सिंह घोड़ों के शौकीन हैं. अनंत सिंह ने विभिन्न नस्लों के घोड़ों को देखा और उसके बारे में जाना. इसके अलावा, उन्होंने भैंसों की भी प्रदर्शनी देखी और उनकी कद-काठी की प्रशंसा की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि लंबे समय के बाद मेला आकर उन्हें अच्छा लग रहा है.

सोनपुर मेला में अनंत सिंह. (ETV Bharat)

शराबबंदी पर अनंत सिंह का बेबाक अंदाजःअनंत सिंह का अपने खास अंदाज में जवाब देने के लिए जाने जाते हैं. उनके जवाब देने के अंदाज का उनके समर्थक कायल हैं. जब लोगों को अनंत सिंह के आने का पता चला तो वो वहां पहुंचे. अनंत सिंह ने अपने समर्थकों को निराश नहीं किया. जब उनसे बिहार में शराबबंदी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "जिसको पीना होगा, वह किसी तरह पी लेगा," जिससे वहां खड़े लोगों में ठहाके गूंज उठे.

अनंत सिंह के सेल्फी ली. (ETV Bharat)

अनंत सिंह के सेल्फी लेने की भीड़ः अनंत सिंह मोकामा से विधायक थे. एके 47 में दोषी पाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गयी. इस मामले में हाईकोर्ट से बरी हो गये हैं. अनंत सिंह देशज अंदाज में बात करने के लिए जाने जाते हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता है. इसलिए मेले में उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. काफी लोगों ने अनंत सिंह के साथ सेल्फी लिया, इसमें कुछ विदेशी मेहमान भी देखे गए. कुछ देर रुकने के बाद अनंत सिंह अपने दोनो बेटों के साथ पटना लौट गए.

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details