सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत में तेज रफ्तार की वजह से सड़क हादसों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. खबर है कि बीती रात को नेशनल हाईवे 44 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. इस दौरान गांव बड़ी के काली माता मंदिर के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भेजा है. पुलिस हादसे को लेकर भी जांच में कर रही है.
देर रात हुआ हादसा: मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान पानीपत के गांव महावटी के रहने वाले प्रवीण व दीपक के तौर पर हुई है. दोनों एक ही कंपनी में नौकरी करते थे. बीती रात करीब 12 बजे वे बुलेट बाइक पर सवार होकर गांव की तरफ जा रहे थे. जीटी रोड पर बड़ी में काली माता मंदिर के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस बड़े हादसे में दोनों की मौत हो गई.