सोनीपत: हरियाणा में इन दिनों साइबर क्राइम के मामलों में इजाफा होता जा रहा है. वहीं, जिला सोनीपत में भी लगातार साइबर ठगी का जाल बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों की जरा सी लापरवाही से उनके खाते खाली हो रहे हैं. ताजा मामला सोनीपत के कुंडली से सामने आया है. जहां शातिर ठगों ने ऑनलाइन एप के माध्यम से ट्रेडिंग व आईपीओ खरीदने के नाम पर युवक से 14.65 लाख रुपये हड़प लिए. पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई है.
शेयर खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी: शिकायतकर्ता प्राणतोष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कुंडली का रहने वाला है. 9 जनवरी को वह FII अकाउंट नाम के ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग संस्थान से जुड़ा था. उन्होंने बताया कि वह वेल स्टॉक नामक ऑनलाइन एप के माध्यम से प्री-मार्केट ट्रेडिंग और आईपीओ खरीदारी करते हैं. वह उन्हें रोज शेयर खरीदने की सलाह देने लगे. साथ ही वह अपने खाता नंबर पर रुपये जमा कराने की सलाह देते थे.
युवक से 14 लाख से ज्यादा ठगे: उनकी बातों में आकर पीड़ित ने एक माह के भीतर करीब 14.65 लाख रुपये जमा करा लिए. उनके खाते में 69.54 लाख रुपये दिखाई देने लगे. 22 फरवरी को उन्हें मैसेज मिला कि खाते को चालू रखने के लिए इसमें जमा धनराशि कम है और उन्हें 50 लाख रुपये जमा करने होंगे. उन्होंने रुपये जमा कराने से मना कर दिया. जिसके बाद आरोपियों ने कहा कि वह अपने सभी पैसे निकाल सकते है और बड़ी राशि जमा होने तक का इंतजार भी कर सकते हैं.