सहारनपुर : जिले के थाना देवबंद क्षेत्र में 6 दिसंबर को हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. थाना देवबंद पुलिस ने बुजुर्ग ससुर की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में कातिल दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हिरासत में आए आरोपी दामाद ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की है.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि 6 दिसंबर को थाना देबबंद इलाके के गांव खड़ंजा अहमदपुर में मानसिंह (58) का शव उसके घर में पड़ा मिला था. मृतक की बेटी सविता ने 8 दिसंबर को अपने पति सुखप्रीत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की, जिसके बाद आरोपी सुखप्रीत उर्फ अजय को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में हत्यारोपी सुखप्रीत उर्फ अजय ने बताया कि उसकी शादी 2018 में सविता के साथ हुई थी. सविता को मेरी पिछली शादी के बारे में भी पता था. किसी बात को लेकर 2021 में पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. पत्नी सविता ने पुलिस में शिकायत कर कोर्ट में खर्चे के लिए केस किया था. जब वह खर्चा देने में असमर्थ हो गया तो पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था, जिसके चलते आरोपी तीन महीने जेल में बंद रहा. एक साल पहले ही वह जेल से जमानत पर बाहर आया था. अदालत से उसके खिलाफ वारंट जारी किये गए थे.