किरन कांत शर्मा, देहरादून:उत्तराखंड में इन दिनों विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. विधानसभा में सभी 70 विधायक बजट सत्र का हिस्सा हैं. सत्र में जहां सूबे के इतिहास का सबसे बड़ा बजट चर्चा में है तो वहीं कई रंग ऐसे भी देखने को मिले. जिसकी चर्चाएं चारों ओर हो रही है. सत्र के दौरान कोई करोड़ों की लग्जरी गाड़ी में पहुंचा तो किसी की गाड़ी विधानसभा परिसर में जवाब दे गई. जिस पर खराब गाड़ी को धक्के लगाने पड़ गए. कोई विधायक धोती कुर्ते में नजर आया तो कोई जंजीरों में पहुंचा. इन तीन दिनों में विधायकों के कई रंग देखने के लिए मिले.
सबसे महंगी गाड़ी बनी चर्चा का विषय:25 साल के हो चुके इस उत्तराखंड ने राजनीति के कई दौर देखे. शुरुआती दौर में जहां चप्पल पहनने वाला नेता विधानसभा तक पहुंचा था तो वहीं अब करोड़ों की लग्जरी गाड़ी से नेता विधानसभा सत्र में पहुंच रहे हैं. प्रदेश ने जैसे-जैसे बाल अवस्था से युवावस्था में प्रवेश किया, वैसे-वैसे यहां के विधायकों की भी लाइफ स्टाइल पूरी तरह से बदल गई है.
इस बार विधानसभा सत्र के दौरान उत्तराखंड के अमीर विधायकों में गिने जाने वाले उमेश कुमार एक अलग ही तरह की गाड़ी से पहुंचे. जिसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. यह गाड़ी विधानसभा में चर्चा का विषय बनी रही. बता दें कि विधायक उमेश कुमार इससे पहले गैरसैंण सत्र के दौरान भी हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. बहरहाल, उनकी यह लग्जरी गाड़ी चर्चाओं में है.
विधायक जी की गाड़ी को लगाना पड़ा धक्का:एक तरफ तीन दिनों से सदन में विधायक की लग्जरी गाड़ी खड़ी होने की चर्चा है तो वहीं एक और गाड़ी की चर्चा पूरी विधानसभा में बनी रही. दरअसल, सत्र के दूसरे दिन रात करीब 10:30 बजे जब सत्र की कार्रवाई खत्म हुई, तब अचानक से उत्तराखंड के ही एक बीजेपी के विधायक की गाड़ी खराब हो गई.
विधानसभा परिसर से लेकर मुख्य सड़क तक कर्मचारी और विधायक जी के दूसरे स्टाफ को गाड़ी को धक्के मार कर बाहर तक ले जानी पड़ी. विधायक जी की गाड़ी की तस्वीर और वीडियो वहां खड़े तमाम मीडिया के कैमरे में कैद हो गई. जिस लोगों ने चुटकी भी ली. उनका कहना था कि विधायक जी को दूसरे विधायकों से ये सीखना चाहिए कि घोड़ा और गाड़ी हमेशा फिट फोर रहे.
पूर्व विधायकों की दुर्दशा पर विधायक जी दे गए अटपटा बयान:एक तरफ महंगी गाड़ी की चर्चा हो रही थी तो सदन के तीसरे दिन एक और विधायक की खूब चर्चा हुई. दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल जब पूर्व विधायकों की बढ़ी हुई पेंशन के बारे में बात कर रहे थे तो उन्होंने ऐसा बयान दे डाला. जो न केवल हास्यास्पद था, बल्कि, पूर्व विधायकों की माली हालात को बयां कर रहा था.
बिशन सिंह चुफाल का कहना था कि पूर्व विधायक तो बीड़ी भी किसी से मांग कर पी रहे हैं. विधायक जी की बात सुनकर लोग सोचने लगे कि भला पूर्व और वर्तमान विधायकों की स्थिति में ऐसा जमीन आसमान का अंतर कैसे हो सकता है. क्या सच में पूर्व विधायकों की ये हालात हो जाते हैं. फिलहाल, उनका बयान सुर्खियों में बना हुआ है.