हमीरपुर: वीरों की भूमि कहे जाने वाले हिमाचल का एक और सपूत आतंकवादियों से लोहा लेते समय शहीद हो गया. शहीद अरविंद सिंह हमीरपुर जिले के रहने वाले थे. बेटे की शहादत की खबर मिलने के बाद नादौन में उनके पैतृक गांव हथोल में मातम का माहौल पसरा हुआ है. बेटे के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से मां बेसुध है. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद का डेढ़ साल का एक बेटा भी है, जिसे पिता के दुनिया से चले जाने तक का आभास भी नहीं है. परिजन और गांव के लोग नम आंखों के साथ शहीद जवान की पार्थिव देह का इंतजार कर रहे हैं.
शहीद अरविंद सिंह के छोटे भाई भी भारतीय सेना में ही सेवाएं दे रहे हैं, जैसे ही भाई की शहादत की खबर मिली वह तुरंत घर पहुंच गए. शहीद के दादा भी भारतीय सेना से रिटायर हुए थे. अरविंद के पिता राजिंद्र सिंह ने बताया कि सेना के अधिकारियों ने शाम तक बेटे की पार्थिव देह घर तक पहुंचने की बात कही है.
वहीं, इस हिमाचल के लाल की शहादत पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी शोक प्रकट किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान मेरे विधानसभा क्षेत्र नादौन, कांगू के हथोल गांव निवासी वीर जवान अरविंद सिंह जी की शहादत का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है. आपकी अमर शहादत को यह देश कभी नहीं भूल पाएगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें.'