राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेना के जवानों ने बेचा आयुध भंडार डंप का सामान, 5 Soldiers सहित सात लोगों पर मामला दर्ज - Serious Allegation

राजस्थान के श्रीगंगानगर से भारतीय आर्मी के इंजीनियर और आयुध भंडार डंप के सामान को सेना के जवानों द्वारा बेचने का मामला सामने आया है. यह सामान सूरतगढ़ के बाजार से बरामद किए गए हैं. इस मामले को लेकर सूरतगढ़ आर्मी के सीओ ने पांच जवानों और दो ठेकेदारों पर मुकदमा दर्ज करवाया है.

Sold Army Goods
भारतीय सेना के जवान (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 31, 2024, 4:21 PM IST

श्रीगंगानगर: जिले के सूरतगढ़ आर्मी कैंट के 25 मराठा इंफेन्ट्री सीओ बालकृष्ण हदगल ने सूरतगढ़ सदर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है. मुकदमे के अनुसार सूरतगढ़ में आर्मी के पांच जवानों और दो सिविल ठेकेदारों ने सेना के इंजीनियर और आयुध भंडार डंप के सामान को बेच दिया और अमानत में खयानत की.

उन्होंने बताया कि सूरतगढ़ आर्मी कैंट में कई इंजीनियर स्टोर हैं इनमें से कुछ स्टोरों को अनुपयोगी घोषित कर दिया गया था और उन्हें गैरीसन इंजीनियर पार्क सूरतगढ़ में लोहे के स्क्रैप के रूप में जमा किया जाना था. 2022 जून में और 2022 जुलाई में अनुपयोगी सामान को इंजीनियर और आयुध भंडार डंप से बाहर निकाला गया था.

पढ़ें :जैसलमेर के म्याजलार गांव के पास मिली एंटी पर्सनल लैंड माइन, क्षेत्र में फैली सनसनी - land mine found in Jaisalmer

बालकृष्ण हदगल ने आगे बताया कि 23 जुलाई 2022 को उन्हें सूचना मिली कि डंप से निकला कुछ सामान सूरतगढ़ के सामान्य बाजार में अवैध रूप से बेचा जा रहा है. इस बारे में जांच करवाई गई तो पता चला कि सेना के जवानों द्वारा सिविल ठेकदारों को इंजीनियर और ऑर्डनेंस स्टोर डंप से निकाले गए सामान को बेच दिया गया है. सेना द्वारा विस्तृत जांच और पूछताछ पर को इंजीनियर और आयुध भंडार डंप, सूरतगढ़ और गैरीसन इंजीनियर, इंजीनियर पार्क, सूरतगढ़ के प्रभारी इंजीनियर स्टोर की अवैध बिक्री और हेराफेरी के लिए दोषी पाया गए.

इन सामानों का किया बेचान :सेना के पांच जवानों और दो ठेकेदारों ने मिलकर 09 जून से 2022 से 14 जून 2022 तक लॉन्ग एंगल आयरन पिकेट 100, नालीदार जस्ती लोहा 100, लॉन्ग एंगल आयरन पिकेट (6 लंबा) 500, कांटेदार तार रोल 50, जेरिकन (35 लीटर) 425, जेरिकन (30 लीटर) 210, 1630 मिमी के मध्यम से स्टील की छत 100 पीतल धारक 150 का अवैध तरीके से बेचान किया. वहीं, दिनांक 29 जून 2022 से दिनांक 03 जुलाई 2022 तक नालीदार जस्ती लोहा 500, नालीदार गैल्वेनाइज्ड आयरन (10 लंबा) 300, लॉन्ग एंगल आयरन पिकेट (6 लंबा) 200, कांटेदार तार रोल 210, पिकेट 8 लंबा 100, डीप ट्रेंच शौचालय (3) मीटर 90, जेरिकन 30 लीटर 185, जेरिकन 35 लीटर 1655, पिकेट 510, डीप ट्रेंच शौचालय (1 सीटर) 24 का अवैध तरीके से बेचान किया था.

इसी प्रकार दिनांक 09 जून 2022 से 14 जून 2022 तक लॉन्ग एंगल आयरन पिकेट 60, डीप ट्रेंच शौचालय (1 मीटर) 35, डीप ट्रेंच लैट्रिन (3) मीटर) 50 को अवैध तरीके से बैचान कर भारतीय आर्मी के समान को अपने कब्जे से अवैध तरीके से बेचान कर अमानत में खयानत कर हानि पहुंचाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details