सोलन:नगर निगम सोलन ने वीरवार को अपना तीसरा आम बजट पेश किया है. निगम की मेयर ऊषा शर्मा और डिप्टी मेयर मीरा आनंद ने ₹208 करोड़ का बजट पेश किया है. बजट में सोलन शहर को साफ, सुंदर और विकसित बनाने का लक्ष्य रखा गया है. सोलन नगर निगम के इस तीसरे बजट की खास बात यह है कि इस बार निगम में मेयर कांग्रेस की तो डिप्टी मेयर भाजपा की है.
लोगों की उम्मीदें भी इस बजट को लेकर टिकी हुई है कि किस तरह से निगम का बजट आने वाले समय में जमीनी स्तर पर उतरेगा. आज जो निगम ने बजट पेश किया है, उसमें बैंकों, स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को साथ जोड़कर काम करने के लिए निगम ने प्लान तैयार किया है. निगम की ओर से अपना तीसरा बजट कुल 208 करोड़ रुपए का पारित किया गया है.
पुरानी पाइपों को जाएगा बदला:बजट में खास बात यह है कि अब शहर में पुरानी पाइप लाइन की स्कीम को बदला जाएगा. इसके लिए निगम की ओर से पाइप लाइनों को बदलने और स्टोरेज टैंक के निर्माण के लिए जल शक्ति विभाग को ₹8.58 करोड़ रुपए का 20% ₹1.71 करोड़ रुपए की राशि बतौर अग्रिम दी गई है, जिसका कार्य मुख्य स्टोरेज टैंक से जवाहर कार्य मुख्य स्टोरेज टैंक से कथेड़ मुख्य स्टोरेज टैंक से मोहन पार्क तक किया जाएगा.
वार्डों के मार्गदर्शन के लिए लगेंगे बोर्ड:सोलन शहर में वार्ड सीमाओं के मार्गदर्शन के लिए पार्षदों की मांग के आधार पर बोर्डों के निर्माण कार्य करवाया जाएगा. प्रति वार्ड 5 लाख के व्यय का प्रावधान किया गया है. सोलन शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी, इसको लेकर बैठक भी की गई है.