ETV Bharat / state

चिट्टा तस्करों का पता बताने पर मिलेगा 15 हजार रुपए का इनाम, इस पंचायत ने शुरू की मुहिम - GRAM PANCHAYAT MANALI

हिमाचल में नशे के खात्मे के लिए अब आम जनता भी जागरूक हो रही है. नशा तस्करों की सूचना देने वाले को 15,000 मिलेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 2:51 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में चिट्टे की समस्या नासूर बनी हुई है. प्रदेश में तेजी से युवाओं में नशे का खासकर चिट्टे का प्रचलन बढ़ रहा है. वहीं, चिट्टे की ओवरडोज से कई युवा अपनी जान से भी हाथ धो बैठे हैं. मगर बावजूद इसके प्रदेश में बड़े स्तर पर युवा चिट्टे का सेवन कर रहे हैं. प्रदेश में इन दिनों चिट्टे के सेवन से कई युवकों की मौत के मामले सामने आए हैं. ऐसे में अब आम जनता भी नशे से निपटने के लिए आगे आ रही है और बाकियों को भी इसके प्रति जागरूक कर रही है.

मनाली में नशे के खिलाफ अभियान

ऐसी ही एक पहल कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली में हुई है. मनाली के लोगों ने नशे के खात्मे के लिए अभियान शुरू कर दिया है. मनाली की पंचायत ने चिट्टे की रोकथाम के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है. पंचायत ने ऐलान किया है कि ग्राम पंचायत मनाली में कोई भी चिट्टा बेचता या इसका इस्तेमाल करता दिखे, तो इसकी सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई करवा सकते हैं. इसके बदले में ग्राम पंचायत मनाली आपको 15 हजार रुपए का इनाम देगी.

पंचायत प्रधान मोनिका भारती ने बताया, "चिट्टा तस्करों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है. चिट्टे से संबंधी जानकारी देने वाले को 15,000 रुपये इनाम दिया जाएगा. पुलिस हमेशा शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखती है और पंचायत भी ऐसा ही करेगी. अगर सभी लोग जागरूकता दिखाते हैं तो चिट्टा तस्करों पर जल्द नकेल कसी जा सकती है."

चिट्टा तस्करों के खिलाफ कमेटी गठित

ग्राम पंचायत मनाली चिट्टे को लेकर गंभीर हो गई है. युवा पीढ़ी को नशे के गर्त से बचाने के लिए मनाली की पंचायत ने रणनीति बनाई है और चिट्टा तस्करों पर नकेल कसने को लेकर एक कमेटी का भी गठन किया है. गठित कमेटी में पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल, युवक मंडल और गांव कमेटी के सदस्य शामिल किए गए हैं. चिट्टे के खिलाफ अभियान पंचायत की ओर से चलाया गया. इसमें गांव कमेटी, महिला मंडल, युवक मंडल, स्वयं सहायता समूह सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक और युवक की नशे ने ली जान, दोस्त का दावा- चिट्टे की ओवरडोज से हुई मौत

ये भी पढ़ें: टॉयलेट में मिली युवक की लाश, नशे की ओवरडोज से मौत का शक, मौके से सिरिंज, सिगरेट और माचिस बरामद

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चिट्टे की ओवरडोज से 24 साल के युवक की मौत, दिवाली की रात बुझ गया घर का चिराग

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ड्रग ओवरडोज से 24 वर्षीय युवक की मौत, मां ने दोस्तों पर लगाया आरोप

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में चिट्टे की समस्या नासूर बनी हुई है. प्रदेश में तेजी से युवाओं में नशे का खासकर चिट्टे का प्रचलन बढ़ रहा है. वहीं, चिट्टे की ओवरडोज से कई युवा अपनी जान से भी हाथ धो बैठे हैं. मगर बावजूद इसके प्रदेश में बड़े स्तर पर युवा चिट्टे का सेवन कर रहे हैं. प्रदेश में इन दिनों चिट्टे के सेवन से कई युवकों की मौत के मामले सामने आए हैं. ऐसे में अब आम जनता भी नशे से निपटने के लिए आगे आ रही है और बाकियों को भी इसके प्रति जागरूक कर रही है.

मनाली में नशे के खिलाफ अभियान

ऐसी ही एक पहल कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली में हुई है. मनाली के लोगों ने नशे के खात्मे के लिए अभियान शुरू कर दिया है. मनाली की पंचायत ने चिट्टे की रोकथाम के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है. पंचायत ने ऐलान किया है कि ग्राम पंचायत मनाली में कोई भी चिट्टा बेचता या इसका इस्तेमाल करता दिखे, तो इसकी सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई करवा सकते हैं. इसके बदले में ग्राम पंचायत मनाली आपको 15 हजार रुपए का इनाम देगी.

पंचायत प्रधान मोनिका भारती ने बताया, "चिट्टा तस्करों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है. चिट्टे से संबंधी जानकारी देने वाले को 15,000 रुपये इनाम दिया जाएगा. पुलिस हमेशा शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखती है और पंचायत भी ऐसा ही करेगी. अगर सभी लोग जागरूकता दिखाते हैं तो चिट्टा तस्करों पर जल्द नकेल कसी जा सकती है."

चिट्टा तस्करों के खिलाफ कमेटी गठित

ग्राम पंचायत मनाली चिट्टे को लेकर गंभीर हो गई है. युवा पीढ़ी को नशे के गर्त से बचाने के लिए मनाली की पंचायत ने रणनीति बनाई है और चिट्टा तस्करों पर नकेल कसने को लेकर एक कमेटी का भी गठन किया है. गठित कमेटी में पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल, युवक मंडल और गांव कमेटी के सदस्य शामिल किए गए हैं. चिट्टे के खिलाफ अभियान पंचायत की ओर से चलाया गया. इसमें गांव कमेटी, महिला मंडल, युवक मंडल, स्वयं सहायता समूह सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक और युवक की नशे ने ली जान, दोस्त का दावा- चिट्टे की ओवरडोज से हुई मौत

ये भी पढ़ें: टॉयलेट में मिली युवक की लाश, नशे की ओवरडोज से मौत का शक, मौके से सिरिंज, सिगरेट और माचिस बरामद

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चिट्टे की ओवरडोज से 24 साल के युवक की मौत, दिवाली की रात बुझ गया घर का चिराग

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ड्रग ओवरडोज से 24 वर्षीय युवक की मौत, मां ने दोस्तों पर लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.