कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में बीती रात के समय माता दुर्गा के मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. वहीं, चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सुबह मंदिर में चोरी का पता चलते ही लोगों ने कुल्लू पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस मामला दर्ज कर चोर की तलाश में जुट गई है.
मंदिर में घुसे चोर की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं. मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में एक युवक मंदिर की ओर आता दिखाई दिया और मंदिर के बाहर लगे दान पत्र को तोड़ने की कोशिश करने लगा. दान पात्र को तोड़ने के बाद युवक उसके अंदर रखी सारी नगदी को लेकर मौके से फरार हो गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुल्लू पुलिस की टीम चोर की तलाश में जुट गई है. वहीं, स्थानीय लोगों ने कुल्लू पुलिस से मांग रखी है कि इलाके में घूम रहे नशेड़ियों पर लगाम कसी जाए, ताकि इस तरह की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके. लोगों का कहना है कि चोरी की वारदातों के पीछे नशेड़ियों का हाथ है.
लोगों ने दी पुलिस से चोरों को जल्द पकड़ने की अपील
अखाड़ा बाजार के स्थानीय निवासी संजीव कुमार, विवेक, गगन शर्मा का कहना है कि, इससे पहले भी मंदिर में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से जिला कुल्लू में चोरी के कई मामले सामने आए हैं. नशे के आदी अपनी लत को पूरा करने के लिए इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कुल्लू पुलिस की टीम तुरंत चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करें और रात के समय गश्त को तेज करें. वहीं, एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि, 'पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'