दौसा.पेपर लीक मामले में एसओजी की कार्रवाई लगातार जारी है. एसओजी की टीम लगातार पेपर लीक माफियाओं के ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि, दौसा में लगातार दो बार की गई कार्रवाई के बाद भी एसओजी के हाथ खाली हैं. रविवार को एसओजी एडिशनल एसपी नरेन्द्र मीना के नेतृत्व में एसओजी की टीम ने दौसा जिला मुख्यालय और महुवा में दबिश दी, लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही आराेपी फरार हो गए.
आरोपी रिंकू शर्मा की पत्नी की भूमिका की जांच :दरअसल, पेपर लीक और डमी कैंडिडेट प्रकरण मामले में एसओजी की टीम ने रविवार को दौसा और महुवा में आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान आराेपी रिंकू शर्मा के दौसा में स्थित लवकुश नगर आवास पर तलाशी ली गई. एसओजी की कार्रवाई के दौरान दौसा की कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. एसओजी के एडिशनल एसपी नरेंद्र मीना ने बताया कि पेपर लीक प्रकरण को लेकर टीम रिंकू शर्मा की पत्नी की भूमिका की भी जांच करेगी. रिंकू शर्मा के आवास की तलाशी के दौरान एसओजी टीम ने उसके परिजनों से भी पूछताछ की.