राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भर्ती परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक मामले को लेकर एसओजी का एक्शन मोड़, शिक्षा संकुल में दी दबिश - REET Paper leak case

भर्ती परीक्षाओं में नकल और पेपर आउट के मामले में राजस्थान एसओजी ने बुधवार को जयपुर स्थित शिक्षा संकुल में दबिश दी. इस दौरान स्ट्रांग रूम के दस्तावेज खंगाले गए और कर्मचारियों से पूछताछ की गई.

SOG raid in Shiksha Sankul in paper leak case
एसओजी का एक्शन मोड़

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2024, 9:53 PM IST

जयपुर.भर्ती परीक्षाओं में नकल और पेपर आउट करने के मामले को लेकर राजस्थान एसओजी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. भर्ती परीक्षाओं में नकल करने या डमी अभ्यर्थी बैठाने के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान छेड़ा गया है. वहीं बुधवार को राजस्थान एसओजी टीम ने रीट पेपर लीक मामले में जयपुर स्थित शिक्षा संकुल में दबिश दी.

एसओजी टीम ने शिक्षा संकुल पहुंच कर स्ट्रांग रूम को जांचा. स्ट्रांग रूम से दस्तावेज खंगाले गए. एसओजी टीम ने कार्यालय में मौजूद रिकॉर्ड जांच कर कर्मचारियों से भी पूछताछ की है. एसओजी ने इस कार्रवाई को गुपचुप तरीके से अंजाम दिया. माना जा रहा है कि पेपर लीक मामले में कर्मचारियों से पूछताछ के बाद अब इस मामले में नए खुलासे सामने आ सकते हैं. एसओजी के अधिकारी-कर्मचारियों से पूछताछ करके मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. रीट पेपर लीक मामले को लेकर क्या कमियां रही हैं, उनकी जांच की जा रही है.

पढ़ें:बड़ी कार्रवाई : पेपर लीक मामले में RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा को राज्यपाल मिश्र ने किया निलंबित

एसआईटी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह के मुताबिक शिक्षा संकुल में कर्मचारियों से पूछताछ की गई है. जांच में कई सबूतों पर सही काम नहीं किया गया. जो कमियां रही हैं, उन्हें पूरा करने के लिए दोबारा से पूछताछ की गई है. पेपर लीक मामले में अब तक 126 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 124 आरोपियों की जमानत हो चुकी है. दो आरोपी जेल में बंद है. जेल में बंद आरोपियों को कोर्ट की अनुमति से लाकर पूछताछ की जाएगी.

पढ़ें:विधानसभा में गूंजा पेपर लीक का मुद्दा, डोटासरा के सवाल पर सत्ता पक्ष ने कहा- 'नाथी का बाड़ा' सवाल नहीं कर सकता, सदन में बरपा हंगामा

संयुक्त हायर सेकेंडरी भर्ती परीक्षा 2017 के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार:बता दें कि एसओजी की ओर से पेपर लीक मामले में फरार वांछित आरोपियों की धरपकड़ लगातार जारी है. एसओजी ने कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त हायर सेकंडरी भर्ती परीक्षा 2017 के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. वर्ष 2018 में कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त हायर सेकंडरी भर्ती परीक्षा वर्ष 2017 में डमी अभ्यर्थी बैठने का खुलासा करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया था. परीक्षा में गिरफ्तार आरोपियों की ओर से दिल्ली में परीक्षा की तैयारी के दौरान बिहार के डमी कैंडिडेट बैठाने वाली गैंग से संपर्क करके स्वयं की जगह पर डमी कैंडिडेट बैठाए गए थे.

पढ़ें:पेपर लीक के आरोपियों पर सख्ती, 100 से अधिक आरोपियों की तलाश में छापेमारी, संदिग्धों की प्रॉपर्टी पर भी एसओजी की नजर

इस मामले में तीन बिहारी गैंग के सदस्यों समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. दौसा निवासी फरार वांछित आरोपी अशोक कुमार मीणा को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. आरोपी अशोक कुमार मीणा ने कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त हायर सेकंडरी भर्ती परीक्षा 2017 में मूल अभ्यर्थी की जगह पर डमी अभ्यर्थी बैठने का काम बिहारी गैंग के साथ मिलकर करवाया था. इस मामले में एसओजी अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वांछित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details