जयपुर.भर्ती परीक्षाओं में नकल और पेपर आउट करने के मामले को लेकर राजस्थान एसओजी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. भर्ती परीक्षाओं में नकल करने या डमी अभ्यर्थी बैठाने के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान छेड़ा गया है. वहीं बुधवार को राजस्थान एसओजी टीम ने रीट पेपर लीक मामले में जयपुर स्थित शिक्षा संकुल में दबिश दी.
एसओजी टीम ने शिक्षा संकुल पहुंच कर स्ट्रांग रूम को जांचा. स्ट्रांग रूम से दस्तावेज खंगाले गए. एसओजी टीम ने कार्यालय में मौजूद रिकॉर्ड जांच कर कर्मचारियों से भी पूछताछ की है. एसओजी ने इस कार्रवाई को गुपचुप तरीके से अंजाम दिया. माना जा रहा है कि पेपर लीक मामले में कर्मचारियों से पूछताछ के बाद अब इस मामले में नए खुलासे सामने आ सकते हैं. एसओजी के अधिकारी-कर्मचारियों से पूछताछ करके मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. रीट पेपर लीक मामले को लेकर क्या कमियां रही हैं, उनकी जांच की जा रही है.
पढ़ें:बड़ी कार्रवाई : पेपर लीक मामले में RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा को राज्यपाल मिश्र ने किया निलंबित
एसआईटी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह के मुताबिक शिक्षा संकुल में कर्मचारियों से पूछताछ की गई है. जांच में कई सबूतों पर सही काम नहीं किया गया. जो कमियां रही हैं, उन्हें पूरा करने के लिए दोबारा से पूछताछ की गई है. पेपर लीक मामले में अब तक 126 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 124 आरोपियों की जमानत हो चुकी है. दो आरोपी जेल में बंद है. जेल में बंद आरोपियों को कोर्ट की अनुमति से लाकर पूछताछ की जाएगी.