छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्कूल में सोडियम ब्लास्ट मामला, हिरासत में चार छात्र - SODIUM BLAST CASE CHHATTISGARH

बिलासपुर के निजी स्कूल में सोडियम ब्लास्ट से 10 साल की बच्ची घायल हो गई थी.

SODIUM BLAST CASE CHHATTISGARH
स्कूल में सोडियम ब्लास्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 25, 2025, 10:09 AM IST

बिलासपुर:सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निजी स्कूल के बाथरूम में सोडियम ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने स्कूल के चार छात्रों को हिरासत में लिया है. चारों छात्रों को सोमवार को बाल न्यायलय में पेश किया गया. जहां से उन्हें बाल न्यायालय के आदेश पर संप्रेषण गृह भेजा गया है.

हिरासत में स्कूल के चार छात्र: सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि स्कूल के बाथरूम में धमाके की शिकायत पर जुर्म दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल लिया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. प्राथमिक जांच के बाद चार स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी आठवी क्लास के स्टूडेंट्स है.

21 फरवरी की घटना: मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. यहां निजी स्कूल में परीक्षा के दौरान सुबह 10 बजे बाथरूम में एक धमाका हुआ. स्कूल का स्टाफ जब मौके पर पहुंचा तो क्लास 4 की छात्रा बुरी तरह से झुलसी हुई फर्श पर गिरी मिली. उसे तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया. घटना के बाद सिविल लाइन पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि छात्रा सोडियम ब्लास्ट से झुलसी थी.

स्कूल के प्रिंसिपल की शिकायत पर सिविल लािन पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि छात्रों ने शरारत की और सोडियम को टॉयलेट में छिपाकर रख दिया. जैसे ही सोडियम में पानी पड़ा वैसे ही धमाका हो गया और बच्ची घायल हो गई. जांच में इस बात की भी जानकारी मिलने की खबर है कि ब्लास्ट में इस्तेमाल हुआ सोडियम, स्कूल लैब से नहीं निकाला गया था, बल्कि ऑनलाइन पटना से मंगाया गया था.

स्कूल में सोडियम ब्लास्ट के बाद अभिभावकों में गुस्सा, स्कूल प्रबंधन से कार्रवाई की मांग
अंडा बेचने वाले की बेटी का कमाल, कैंसर से पिता की मौत के बाद भी नहीं टूटा हौसला, नेशनल गेम्स में जीता ब्रॉंज मेडल
कोरबा में माध्यमिक शिक्षा मंडल के प्रश्न पत्रों का वितरण आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details