कोरिया :नशा नाश का कारण होता है. नशे की गिरफ्त में आने वाले इंसान की जिंदगी कभी भी सुकून भरी नहीं बीतती है.नशे के कारण ऐसे कई परिवार हैं जो बिखर गए.नशा सामाजिक पतन का कारण भी बनता है. कोरिया पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया.एसपी के निर्देश पर कोरिया पुलिस की महिला सेल ने परिवार परामर्श केंद्रों में काउंसलर की मदद से कई परिवारों को टूटने से बचाया.
पुलिस परिवार परामर्श केंद्र से सुलझे विवाद :परिवार परामर्श केंद्र के पास आने वाले आवेदनों पर दोनों परिवारों के प्रमुखजनों को बुलाकर काउंसलिंग कराई जाती है.जिसमें मध्यस्थता कर परिवार को जोड़ने का काम किया जाता है. जिससे कई परिवार टूटने से बच जाते हैं. पुलिस परिवार परिवार परामर्श केंद्र में प्रति सप्ताह पारिवारिक मामलों की सुनवाई की जाती है. इस दौरान दो परिवारों और पति पत्नी के बीच उत्पन्न हुए विवाद को सुलझाने का काम लगातार होता है.जिसके परिणाम स्वरुप आज कई परिवार टूटने से बच चुके हैं.