राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'पीली लुगड़ी' वाली धोली मीणा ने चलाया दाल बाटी चूरमा का 'जादू', मिस्र की राजदूत भी हो गईं दीवानी - Influencer Dholi meena - INFLUENCER DHOLI MEENA

यूरोप के माल्टा में भारतीय विदेश सेवा (IFS) में कार्यरत पति के साथ रह रहीं धोली मीणा अपने हर अंदाज के कारण बार-बार सुर्खियां बटोर लेती हैं. कभी वह अपने पहनावे से तो कभी राजस्थानी रंगों से सात समंदर पार राजस्थानी संस्कृति को जीवंत कर देती हैं. इस बार धोली मीणा ने ऐसा काम किया कि माल्टा आईं मिस्र की राजदूत भी उनके मुरीद हो गईं.

राजस्थान की धोली मीना
राजस्थान की धोली मीना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 1, 2024, 1:14 PM IST

जयपुर : यूरोप में रहकर राजस्थानी और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए जाने जानी वाली राजस्थान की बेटी और दौसा की बहू धोली मीना ने एक बार फिर ऐसा काम कर दिखाया कि वह फिर से चर्चा में हैं. इस बार धोली ने अपने घर आए मिस्र के मेहमान के आवभगत में राजस्थान की स्पेशल डिश परोसी. मेहमान नवाजी के साथ जायके के इस अंदाज ने मिस्र (Egypt) देश की राजदूत को राजस्थानी दाल, बाटी चूरमा का दीवाना बना दिया.

मिस्र तक महका दाल बाटी चूरमा :धोली मीना ने यूरोप में मिस्र की राजदूत बनन एल्सलामोनी को अपने घर पर पारंपरिक भारतीय व्यंजनों का स्वाद चखाया. धोली ने उन्हें अपने घर डिनर के लिए न्यौता दिया था. उन्होंने मिस्र के राजदूत को अपने हाथ से बने पारंपरिक राजस्थानी व्यंजन दाल, बाटी और चूरमा बनाकर खिलाए. धोली ने बताया कि मिस्र की राजदूत बनन एल्सलामोनी ने राजस्थानी पकवान की बहुत तारीफ की.

दाल बाटी चूरमा का 'जादू' (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें. देसी रंग में विदेशी दुल्हन, दौसा गर्ल धोली मीणा ने माल्टा में बिखेरी राजस्थानी संस्कृति की महक - DHOLI MEENA IN MALTA

मिस्र की राजदूत को राजस्थान आने का आमंत्रण :धोली मीना ने मिस्र की राजदूत बनन एल्सलामोनी को डिनर के बाद राजस्थान आने का न्योता भी दिया. इस डिनर पार्टी में बनन धोली के पारंपरिक लिबास पीली लुगड़ी से भी प्रभावित नजर आईं. उन्होंने बातचीत के दौरान बनन एल्सलामोनी को राजस्थानी संस्कृति के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में बताया. बनन ने भी धोली को जल्द राजस्थान विजिट का भरोसा दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details