झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनवार सीट से निरंजन राय ने की चुनाव लड़ने की घोषणा, जोड़ घटाव में जुटे राजनीति के धुरंधर - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

धनवार विधानसभा सीट से समाजसेवी निरंजन राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की. उनके चुनाव लड़ने से सभी पार्टियों का समीकरण बदल गया है.

Dhanwar seat candidate Niranjan Rai
समर्थकों के साथ निरंजन राय (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 25, 2024, 3:19 PM IST

Updated : Oct 25, 2024, 4:16 PM IST

गिरिडीह:धनवार विधानसभा की राजनीति हर रोज करवट बदल रही है. यहां से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के उम्मीदवार रहने से यह सीट सूबे की हॉट सीटों में से एक बन गई है. दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन से भाकपा माले के अलग होने से इस सीट पर जेएमएम ने भी उम्मीदवार देने की घोषणा कर दी है. जेएमएम ने यहां से निजामुद्दीन अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं भाकपा माले के राजकुमार यादव ने भी नामांकन कर दिया. अब क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी निरंजन राय ने भी यहां से निर्दलीय खड़ा होने की घोषणा कर दी है.

निरंजन के इस घोषणा व उनके समर्थकों की संख्या को देखते हुए यहां की राजनीती ही नई दिशा की तरफ चली गई है. यहां बता दें कि निरंजन की क्षेत्र में अच्छी पकड़ है. अब इनकी दावेदारी से इस सीट की स्थिति का आकलन में विभिन्न पार्टियों के धुरंधर जुट गए हैं.

निरंजन राय से बातचीत करते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

रायशुमारी के साथ लिया गया निर्णय

निरंजन के इस घोषणा से पहले धनवार विधानसभा क्षेत्र के पिपलो में रायशुमारी की गई. इस रायशुमारी में विभिन्न जाति व धर्म के लोग जुटे. सभी के सहमति से निरंजन ने चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी. यहां पर मौजूद लोगों ने एकजुटता दिखाने की शपथ भी ली.

जनता कर रही है खड़ा : निरंजन

निरंजन ने कहा कि वे और उनका परिवार दशकों से समाज की सेवा में जुटा रहा है. अब यहां की जनता ने उन्हें चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है. जनता के कहने पर ही उन्होंने निर्दलीय ही मैदान में उतरने का मन बनाया. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि यहां के लोगों की उन्नति हो. सिंचाई का साधन हर खेत तक हो ताकि यहां के लोगों को पलायन ना करना पड़े, लोगों को रोजगार मिले. उन्होंने कहा कि जनता का साथ रहा तो इस धनवार विधानसभा का कायाकल्प कर देंगे.

यह भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: धनवार विधानसभा सीट पर बाबूलाल दोहराएंगे कहानी, या राजकुमार-निजामुद्दीन बनेंगे सिकंदर - Jharkhand Assembly Elections 2024

मैदान ए 2024 के लिए तैयार हैं भाकपा माले के राजकुमार, कहा - लेफ्ट के बगैर भाजपा को पटखनी नहीं दे पाएगा इंडिया गठबंधन - Jharkhand Assembly Election

खींचतान में धनवार विधानसभा सीट, बाबूलाल के करीबी माने जाते हैं निरंजन, बोले- पार्टी ने टिकट दिया तो ठीक नहीं तो निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव - Jharkhand assembly election

Last Updated : Oct 25, 2024, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details