गिरिडीह:धनवार विधानसभा की राजनीति हर रोज करवट बदल रही है. यहां से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के उम्मीदवार रहने से यह सीट सूबे की हॉट सीटों में से एक बन गई है. दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन से भाकपा माले के अलग होने से इस सीट पर जेएमएम ने भी उम्मीदवार देने की घोषणा कर दी है. जेएमएम ने यहां से निजामुद्दीन अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं भाकपा माले के राजकुमार यादव ने भी नामांकन कर दिया. अब क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी निरंजन राय ने भी यहां से निर्दलीय खड़ा होने की घोषणा कर दी है.
निरंजन के इस घोषणा व उनके समर्थकों की संख्या को देखते हुए यहां की राजनीती ही नई दिशा की तरफ चली गई है. यहां बता दें कि निरंजन की क्षेत्र में अच्छी पकड़ है. अब इनकी दावेदारी से इस सीट की स्थिति का आकलन में विभिन्न पार्टियों के धुरंधर जुट गए हैं.
रायशुमारी के साथ लिया गया निर्णय
निरंजन के इस घोषणा से पहले धनवार विधानसभा क्षेत्र के पिपलो में रायशुमारी की गई. इस रायशुमारी में विभिन्न जाति व धर्म के लोग जुटे. सभी के सहमति से निरंजन ने चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी. यहां पर मौजूद लोगों ने एकजुटता दिखाने की शपथ भी ली.
जनता कर रही है खड़ा : निरंजन