शिमला:हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रो में शनिवार को बर्फबारी हो रही है. लाहौल स्पीति, चंबा के भरमौर और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है. राजधानी शिमला में भी सुबह से आसमान में बादल उमड़े हुए थे. वही, दोहपर बाद अचानक आसमान से बर्फ की फाहे गिरनी शुरू हो गई. करीब 10 मिनट बर्फ की फाहे गिरती रही. बर्फबारी होता देख रिज पर पहुंचे पर्यटक खुशी से झूम उठे.
पर्यटक बर्फ की फाहो को कैमरे में कैद करते हुए नजर आए. हालांकि, अब मौसम साफ हो गया है, लेकिन ठंड में इजाफा हो गया है. प्रदेश में एक मार्च तक मौसम खराब रहने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 26 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. 26, 27, 29 फरवरी और 1 मार्च को राज्य के मध्य एवं उच्च कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं. इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना है.