झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ पुलिस ने अंतरराज्यीय छिनतई गिरोह का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - Snatching criminals arrested - SNATCHING CRIMINALS ARRESTED

Snatching incident in Pakur. पाकुड़ पुलिस ने छिनतई के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में एक अन्य साथी के भी शामिल होने की बात सामने आई है. वहीं, पुलिस ने आम लोगों से ऐसे अपराधियों से सचेत रहने की अपील की है.

snatching-criminals-arrested-in-pakur
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2024, 3:18 PM IST

पाकुड़: जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय छिनतई गिरोह का उद्भेदन करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने पाकुड़ और निकटवर्ती पश्चिम बंगाल में छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी गुड्डू मंडल को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पत्रकार सम्मेलन कर बताया कि नगर थाना क्षेत्र में छिनतई की दो वारदातों में शामिल बिहार के कटिहार के रहने वाले अपराधी गुड्डू मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि घटना में एक अन्य राजेश कुमार साह की भी संलिप्ताता स्वीकारी है, जो भागलपुर का रहने वाला है.

अंतरराज्यीय छिनतई गिरोह का खुलासा (ETV BHARAT)

पाकुड़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधी के खिलाफ पश्चिम बंगाल के भक्तिनगर और इंग्लिश बाजार थाना में भी कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया. न्यायालय से रिमांड में लेकर विस्तार से पूछताछ की जाएगी ताकि अन्य आपराधिक घटनाओं की जानकारी मिल सके. एसपी ने बताया कि इस कांड का उद्भेदन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद के नेतृत्व में की गयी.

एसपी ने जिलावासियों से ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने बताया कि कुरियर सर्विस, जेवर सफाई के नाम पर घर पर आते हैं तो उसके साथ ज्यादा बाते न करें और न ही घर के अंदर घुसने दें. अगर ऐसे अनजान लोग आते हैं और मकान में घुसने का प्रयास करते हैं या फिर लोभ लालच देते हैं तो इसकी सूचना निकटवर्ती थाने को दें ताकि ऐसे अपराधी पर पुलिस कार्रवाई कर सके.

ये भी पढ़ें:पलामू में तीसरी आंख को मजबूत करने की तैयारी! अपराध पर लगेगा लगाम, चोरी की घटनाओं ने पेश की थी चुनौती

ये भी पढ़ें:एक दर्जन से अधिक चोरी घटना के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, ग्रामीणों ने खुद शुरू किए पहरेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details