राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ जिला अस्पताल में घुसा सांप, दहशत में मरीज और चिकित्सक, फिर.... - Snake in Jhalawar Hospital - SNAKE IN JHALAWAR HOSPITAL

Snake in Hospital, झालावाड़ जिला अस्पताल में रविवार को सांप घुस आया. सांप को देख चिकित्सकों से लेकर मरीजों में भी दहशत का माहौल हो गया. बाद में अस्पताल प्रशासन ने सपेरे को बुलाकर सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.

Snake in Hospital
Snake in Hospital

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 10:33 PM IST

चिकित्साकर्मी ने क्या कहा, सुनिए...

झालावाड़.अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड स्थित RICU में रविवार को सांप घुस आने से पूरे वार्ड में अफरा तफरी मच गई. सांप को देख वहां मौजूद डॉक्टर सहित वार्ड में भर्ती मरीज के भी होश उड़ गए. वहां मौजूद अस्पताल में लगे सुरक्षा कर्मियों ने सांप को अपने काबू में करने का खूब प्रयास किया, लेकिन सांप सुरक्षा कर्मियों की पकड़ से बाहर ही रहा. बाद में अस्पताल प्रशासन ने सपेरे को बुलाकर सांप पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल मे छोड़ा गया.

एसआरजी हॉस्पिटल के अधीक्षक संजय पोरवाल ने बताया कि अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में रविवार को एक सांप घुस आया था. इस दौरान वहां मौजूद चिकित्सा कर्मियों और भर्ती मरीजों में कुछ देर के लिए दशहत फैल गई थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने जल्द ही सपेरे को बुलाकर सांप को रेस्क्यू कर उसे झालावाड़ के नजदीक स्थित घने जंगलों में छुड़वा दिया. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के आसपास स्थित जंगल से सांप कैजुअल्टी वार्ड में आया होगा. कुछ दिन पूर्व शहर में बारिश हुई थी, जिसके कारण हो सकता है सांप इधर चला आया होगा.

पढ़ें.राजस्थान में पहली बार रिकॉर्ड किया गया उत्तर-पूर्वी भारत में पाया जाने वाला सांप "ईस्टर्न ब्रॉन्जबैक", शोधकर्ताओं ने की पुष्टि

जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सा कर्मी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि स्टाफ ने सांप को भगाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए. बाद में अस्पताल प्रशासन ने सपेरे को बुलाया. काफी मशक्कत के बाद सांप पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि सांप काफी जहरीला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details