राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्टोन पाउडर और स्क्रैप की आड़ में तस्करी, गुजरात ले जा रहे थे अवैध डोडाचूरा, ट्रक चालक सहित दो गिरफ्तार - 2 Arrested With Doda Sawdust - 2 ARRESTED WITH DODA SAWDUST

डूंगरपुर की बिछीवाड़ा पुलिस ने अवैध डोडाचूरा की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ट्रक में 2.80 लाख रुपए कीमत का डोडाचूरा स्टोन पाउडर और स्क्रैप की आड़ में गुजरात ले जा रहे थे.

2 Arrested With illegal Doda Sawdust
अवैध डोडाचूरा की तस्करी मामले में 2 गिरफ्तार (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2024, 6:44 PM IST

डूंगरपुर: जिले की बिछीवाड़ा थाने की रतनपुर पुलिस चौकी ने 2.80 लाख रुपए के अवैध डोडाचूरा से भरा एक ट्रक पकड़ा है. ट्रक से 87 किलो से ज्यादा अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया है. इस डोडाचूरा को तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था. पुलिस ने चालक सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी स्टोन पाउडर और स्क्रैप की आड़ में डोडाचूरा की तस्करी कर रहे थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर एसपी मोनिका सेन ने बताया कि नेश के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी समेत पुलिस टीम की ओर से राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई थी. उदयपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक को रुकवाया गया. पूछताछ में चालक राजेंद्र सिंह पुत्र शंकर सिंह सिसोदिया निवासी जसपुरा, पुलिस थाना डबोक, जिला उदयपुर और साथी ओंकारलाल पुत्र शंकरलाल गाडरी निवासी मोगाजी का खेड़ा, पुलिस थाना भिंडर, उदयपुर ने स्टोन पाउडर और एल्यूमिनियम का स्क्रैप भरा होना बताया. संदेह होने पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली.

पढ़ें:ट्रैक्टर में ले जाया जा रहा था 30 लाख का डोडाचूरा, नाकाबंदी देख भाग निकला चालक

इस दौरान स्टोन पाउडर और वेस्ट की आड़ में नीचे की तरफ कट्टों में डोडाचूरा भरा हुआ मिला. दोनों ही आरोपी अवैध रूप से गुजरात में नशे की तस्करी कर रहे थे. इस पर पुलिस ने ड्राइवर राजेंद्र सिंह और ओंकारलाल को गिरफ्तार कर लिया. डोडाचूरा का वजन करने पर 87 किलो 480 ग्राम मिला. जिसकी बाजार कीमत 2 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details