जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में अवैध मादक पदार्थ गांजा और चरस की तस्करी थमती नहीं दिख रही है. गुरुवार को जगदलपुर पुलिस ने गांजा और चरस की तस्करी करते एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से करीब 11 लाख रुपये कीमत के अवैध मादक पदार्थ बरामद किए हैं.
गांजा तस्करी करते स्टेशन से गिरफ्तार : बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि जिले में लगातार आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच बोधघाट पुलिस को सूचना मिली कि जगदलपुर रेलवे स्टेशन में काले रंग की हुडी पहनकर संदिग्ध व्यक्ति बैठा हुआ है. उसके पास रखे प्लास्टिक बोरी से गांजा जैसी गंध आ रही है. इस सूचना पर तत्काल बोधघाट थाने से एक टीम रेलवे स्टेशन पहुंची और घेराबंदी कर व्यक्ति को पकड़ा.
चरस गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)
संदेही व्यक्ति से प्लास्टिक बोरी पर रखे सामान के बारे में पूछताछ करने पर उसने घरेलू सामान होना बताया. लेकिन जब पुलिस ने बोरी खोलकर देखा तो बोरी के अंदर 2 किलो गांजा तेल ( चरस) और 10 किलो गांजा बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने तस्करी को अंजाम देना स्वीकार किया. व्यक्ति को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई कर रहे हैं : शलभ सिन्हा, एसपी, बस्तर
NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई : जगदलपुर पुलिस ने आरोपी रामा पांगी उम्र 42 वर्ष निवासी जिला कोरापुट को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया. जहां से अदालत ने आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.