ऋषिकेश:ऋषिकेश के निकट ढालवाला में चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल शराब तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने एक कार चालक को गिरफ्तार किया है. साथ ही कार से बीयर और शराब की 12 पेटियां बरामद की गई हैं. बहरहाल पुलिस ने नशा तस्कर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कार को सीज करने की कार्रवाई की गई है.
10 पेटी बीयर और दो पेटी अंग्रेजी शराब बरामद:पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि मुनिकीरेती में इंस्पेक्टर रितेश शाह के निर्देश पर ढालवाला में उत्तराखंड निकाय चुनाव को देखते हुए चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने चेकिंग अभियान चलाया था. इसी बीच हरिद्वार की ओर से आ रही संदिग्ध कार को चेकिंग के लिए रोका गया. तलाशी लेने पर कार के अंदर से पुलिस को 10 पेटी बीयर और दो पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई.