राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SMS अस्पताल में भरा पानी, चिकित्सा विभाग ने गठित की रैपिड रिस्पांस टीम - Waterlogging In SMS Hospital

Waterlogging In SMS Hospital, भारी बारिश के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में पानी भर गया. बारिश के चलते एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में फॉल सीलिंग गिर गई. साथ ही नॉर्थ और साउथ विंग के बेसमेंट में भी पानी भर गया.

Waterlogging In SMS Hospital
चिकित्सा विभाग ने गठित की रैपिड रिस्पांस टीम (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 1, 2024, 12:01 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर समेत आसपास के इलाकों में देर रात से भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है और जयपुर समेत आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. इसी बीच जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भी पानी भर गया. बारिश के चलते एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में फॉल सीलिंग गिर गई. इसके अलावा नॉर्थ और साउथ विंग के बेसमेंट में भी पानी भर गया है.

अस्पताल के सेठिया ICU और मेडिकल ICU में भी पानी भरा है. साथ ही भवन से लेकर कार्डियोलॉजी टावर तक पानी भरने की समस्या देखी जा रही है, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से मड पंप लगाकर पानी की निकासी करने का प्रयास किया जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. मौसम विभाग ने भी आगामी कुछ घंटों में लगातार बारिश की चेतावनी दी है.

इसे भी पढ़ें -भारी बारिश और जलभराव से जयपुर बेहाल, कहीं बेसमेंट में फंसा परिवार तो सड़कों पर तैरती दिखीं कार - HEAVY RAIN IN JAIPUR

रैपिड रिस्पांस टीम गठित : राजधानी जयपुर में भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं. मामले को लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य जयपुर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. नरोत्तम शर्मा का कहना है कि राजधानी में लगातार बारिश देखने को मिल रही है और इसे लेकर जयपुर मुख्यालय और जोन के सभी चिकित्सालयों को वर्षा जनित परेशानियों से निपटने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधाओं को अलर्ट मोड पर रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं, विभाग की ओर से कंट्रोल रूम को 24 घंटे कार्य करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details