चूरू: सदर थाना इलाके के एक गांव में 23 वर्षीय विवाहिता से मारपीट कर अर्धनग्न हालत में घर से निकालने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने आरोपी ससुर और देवर को गिरफ्तार किया है.
साइबर थानाधिकारी सुभाष ने बताया कि पीड़िता ने गत 15 सितम्बर को महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. थानाधिकारी ने बताया कि 23 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दी थी कि वह हनुमानगढ़ जिले के एक कस्बे की रहने वाली है. उसकी शादी 2022 में चूरू के एक गांव में हुई थी. शादी के बाद उसका पति और ससुराल पक्ष के लोगों से दहेज की मांग को लेकर विवाद हुआ था. इस पर महिला ने अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज करवाया था.
पढ़ें: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
इसी साल गत 15 सितम्बर को वह अपने डेढ़ साल के बच्चे को लेकर पीहर से ससुराल आई थी. यहां ससुर ने मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए. उसे घर से निकाल दिया. उसके देवर ने घर के बाहर गली में उसका अर्धनग्न हालत में वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आईटी एक्ट का मुकदमा होने की वजह से मामले की जांच साइबर थानाधिकारी सुभाष को दी गई. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ससुर और देवर को गिरफ्तार कर लिया.