छपरा:बिहार के 8 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह सभी बूथों पर काफी भीड़ देखी गई, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा और गर्मी की वजह से बूथों पर सन्नाटा पसरना शुरू हो गया. दोपहर 12:00 के बाद तो सभी मतदान केंद्र पर इक्के-दुक्के वोटर ही वोट डालते दिखे. इस बार जिला प्रशासन ने गर्मी को देखते हुए सभी बूथों पर ठंडे पानी की व्यवस्था कर रखी है. वहीं वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई है.
"महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में लोगों ने सिर्फ और सिर्फ विकास के नाम पर इस बार वोटिंग हो रही है. मतदाताओं का कहना है कि वर्तमान सांसद ने क्षेत्र में कोई विशेष काम नहीं किये हैं, लेकिन हम सिर्फ और सिर्फ विकास के नाम पर और अच्छी सरकार बने इसके लिए मोदी जी को वोट कर रहे हैं."- मतदाता
डीएम-एसपी रख रहे बूथों पर नजर:पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी लगातार बूथ पर निरीक्षण कर रहे हैं. सारण के डीएम अमन समीर और एसपी डॉक्टर गौरव मंगला, डीआईजी विकास बर्मन और सरन आयुक्त और सर्वानन ने भी कई बूथ का निरीक्षण कर रहे हैं. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में कई बूथों को पिंक बूथ और महिला पदाधिकारी द्वारा संचालित किये जा रहे हैं. वहीं पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के काफी बंदोबस्त कर रखा गया है.
"पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं वोटरों ने कहा कि विकास नारी शिक्षा बेरोजगारों को नौकरी सुरक्षा की गारंटी के मुद्दे पर हम सभी इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं."- मतदाता