झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजद सम्मेलन में झामुमो के खिलाफ लगे नारे, कार्यकर्ताओं की चेतावनी- जेएमएम से हुआ गठबंधन तो दे देंगे इस्तीफा - Slogans raised against JMM - SLOGANS RAISED AGAINST JMM

RJD conference in Palamu. पलामू में आयोजित राजद के सम्मेलन में झामुमो के विरोध में नारे लगाए गए. राजद नेताओं ने गढ़वा में झामुमो से गठबंधन का विरोध किया है.

RJD conference in Palamu
नारेबाजी करते राजद कार्यकर्ता (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2024, 5:40 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 5:45 PM IST

पलामू: जिले में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल के प्रमंडलीय सम्मेलन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के खिलाफ नारेबाजी की गई. राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन का विरोध किया है. रविवार को पलामू में राष्ट्रीय जनता दल का प्रमंडलीय सम्मेलन आयोजित किया गया था.

इस सम्मेलन में राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, महासचिव भोला यादव, जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव भाग ले रहे थे. प्रमंडलीय सम्मेलन के बाद सभी नेता बाहर निकल रहे थे, इसी क्रम में गढ़वा राजद कमेटी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन का विरोध किया.

नारेबाजी करते राजद कार्यकर्ता (Etv Bharat)

नारेबाजी के बाद भोला यादव और प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने बीच-बचाव कर राजद नेताओं को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन राजद नेता शांत नहीं हुए और वरिष्ठ नेताओं से आग्रह करते रहे कि गढ़वा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन नहीं होना चाहिए.

राष्ट्रीय जनता दल के गढ़वा जिला अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह ने कहा कि अगर राष्ट्रीय जनता दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन करता है तो गढ़वा की पूरी जिला कमेटी लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के पास जाकर अपना इस्तीफा सौंप देगी. सूरज सिंह ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा गढ़वा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल को तोड़ रही है. अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं कि राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि गढ़वा और इसके आसपास के क्षेत्रों में खासकर गढ़वा भवनाथपुर और बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्रों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन का विरोध किया जाएगा. राजद महासचिव भोला यादव ने कहा है कि गठबंधन में कहीं कोई दिक्कत नहीं है, सब कुछ सामान्य है.

यह भी पढ़ें:

इन सात विधानसभा सीटों पर इंडिया ब्लॉक के सीट बंटवारे में हो सकती है अदला-बदली, जानिए क्यों हो रही है चर्चा - Jharkhand Assembly Election

पलामू-चतरा में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन से चुनावी अभियान का आगाज करेगा राजद, बिहार के ये दिग्गज नेता भी करेंगे शिरकत - RJD workers CONFERENCE IN JHARKHAND

झामुमो, कांग्रेस और राजद झारखंड के विकास का स्पीड ब्रेकर है- राजनाथ सिंह - Rajnath Singh

Last Updated : Sep 29, 2024, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details