पलामूः जिले के पलामू टाइगर रिजर्व में छठे बाघ को देखने की पुष्टि हुई है, जो झारखंड छत्तीसगढ़ सीमा पर गढ़वा के इलाके में मौजूद है. पिछले डेढ़ वर्षों में पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में एक बाघिन एवं चार बाघों के मूवमेंट की पुष्टि हुई है. सभी बाघों की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है.
छठे बाघ ने पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में मवेशियों का शिकार किया है. जिसके बाद पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) प्रबंधन ने बाघ के पगमार्क एवं स्कैट का सैंपल लिया था. पगमार्क एवं स्कैट की जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि इलाके में नया बाघ दाखिल हुआ है. हालांकि छठे बाघ की तस्वीर कैमरे में कैद नहीं हुई है. जिस इलाके में बाघ का मूवमेंट है उस इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है एवं ट्रैकिंग कैमरे लगाए गए हैं. बाघ के मूवमेंट वाले इलाके में अतिरिक्त कर्मियों की भी तैनाती की गई है.
पीटीआर निदेशक, कुमार आशुतोष ने बताया कि पलामू टाइगर रिजर्व में जिस छठे बाघ की एंट्री हुई है. उस बाघ ने अब तक कई मवेशियों का शिकार किया है. यह बाघ पहले से मौजूद बाघों से नया है एवं मध्य प्रदेश के इलाके से दाखिल हुआ है. इलाके में निगरानी बढ़ाई गई है एवं ट्रैकिंग कैमरों को भी लगाया गया है. पीटीआर के लिए यह सुखद है कि इलाके में लगातार बाघों की संख्या बढ़ रही है.
एमपी के बाघों को लुभा रहा है पलामू टाइगर रिजर्व
पलामू टाइगर रिजर्व में पिछले वर्षों में छह बाघों की एंट्री हुई है. सभी बाघों का लिंक मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से जुड़ा है. मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघ निकलकर पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में पहुंच रहे हैं. पलामू टाइगर रिजर्व एवं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बीच की दूरी करीब 400 किलोमीटर है. बाघों के इस कॉरीडोर में छत्तीसगढ़ के दो टाइगर रिजर्व भी शामिल हैं. बांधवगढ़ से बाघ निकलने के बाद छत्तीसगढ़ के गुरु घसीदाग टाइगर रिजर्व होते हुए पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में दाखिल हो रहे हैं.