जबलपुर : शराब के नशे से लेकर छोटी-छोटी बातों पर जबलपुर में लोगों की हत्याएं हो रही हैं. बीते 15 दिनों में ऐसी हत्याओं की छह घटनाएं सामने आ चुकी हैं. एक यात्री की हत्या जहां शराब के लिए पैसे ना देने पर हो गई, तो वहीं एक डॉक्टर के ऊपर से इसलिए गोली चला दी गई क्योंकि उसने गाड़ी को साइड नहीं दिया था. हाल ही में हुईं मर्डर की ऐसी घटनाओं ने शहरवासियों को चौंका दिया है. वहीं अब पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं.
गाड़ी पार्किंग को लेकर पड़ोसी का मर्डर
जबलपुर के लार्डगंज थाना के जगदीश मंदिर के पास राजेंद्र केसरवानी अपने घर के सामने खड़े हुए थे, तभी उनके पड़ोस में ही रहने वाले एक शराबी युवक से राजेंद्र केसरवानी का विवाद हुआ. थोड़ी ही देर में आरोपी ने अपने चार दोस्तों को और बुला लिया इन सभी ने मिलकर राजेंद्र पर चाकू से वार कर दिया. राजेंद्र केसरवानी के पुत्र ने बताया कि शिवी नाम के जिस युवक ने उन पर हमला किया उसने पिताजी से पैसे मांगे थे और पैसे नहीं देने पर चाकू मार दिया. राजेंद्र केसरवानी के परिवार के लोगों का कहना है कि जिस आरोपी ने हत्या की वह इसके पहले भी एक मर्डर कर चुका है और लोगों से गुंडा वसूली करता था लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने उस पर नियंत्रण नहीं रखा. इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा, '' मृतक राजेंद्र और आरोपी का गाड़ी खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें हत्या कर दी गई. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.''
धक्का लगने पर कर दी हत्या
इसी तरह की एक और घटना जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां राहुल नाम के एक युवक का सौरभ और उसके दो साथियों के साथ धक्का लगने को लेकर विवाद हो गया. इस घटना में भी आरोपी शराब पिए हुए था और धक्का लगने की बात पर राहुल पर चाकू से घातक वार कर दिया गया. राहुल को पनागर के प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी हालत बिगड़ने लगी और गंभीर हालत में से मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई. हालांकि, इस मामले में स्थानीय विधायक के सामने आने के बाद दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है.
शराब पीने से मना करने पर हत्या
जबलपुर कलेक्ट्रेट में आज जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र के लोगों ने आकर हंगामा मचाया. दरअसल, बीते दिनों दिनेश झारिया नाम के एक युवक की उसके घर पर ही चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी. दिनेश का केवल ये कसूर था कि उसने अपने घर के सामने शराब पीकर हंगामा मचा रहे लोगों को मना किया था. इन्हीं लोगों ने मिलकर दिनेश झरिया की हत्या कर दी.