पटना: राजधानी पटना के दानापुर में आग लगने से करीब 6 झोपड़ी जलकर राख हो गयी. अगलगी की इस घटना में लाखों की संपत्ति की क्षति होने की आशंका जतायी जा रही है. अगलगी की घटना में दो लोग झुलस गये. काफी मशक्कत के बाद अग्निशामन दस्ता ने आग पर काबू पाया गया. लोगों ने शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जतायी.
शार्ट सर्किट से लगी आगः बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर दानापुर के दाउदपुर बगीचा के वार्ड नंबर 2 में शनिवार की दोपहर शॉट सर्किट से देवपतिया देवी की झोपड़ीनुमा घर में आग लगी थी. आग की लपटें इतनी तेज था कि बगल में मुन्नी देवी, राजू कुमार, मधु कुमारी, कृष्णा राय, मिथलेश साहू, दरोगा राय की झोपड़ी भी इसकी चपेट में आ गयी. सभी घर जलकर राख हो गये.
राहत सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देशः आगलगी में देवपतिया देवी के घर में जमीन बेचकर रखी गई राशि 3 लाख रुपया व जेवरात समेत आदि जलकर राख हो गया. इस घटना में कांति देवी पति दरोगा राय और निभा कुमारी पिता कांसी राय झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. आगलगी की सूचना पर पूर्व विधायक आशा सिन्हा, सांसद मीसा भारती, समाजसेवी बृज कुमार ने पीड़ित परिवारों से मुलकात कर सांत्वना दी. डीएम व एसडीओ से उचित मुआवजा देने की मांग की.