मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में हरियाणा से लुधियाना तस्करी कर ले जाए जा रहे 21 बच्चों को मुक्त कराया गया है. मौके से 6 बाल तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी बच्चों को न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस से मुक्त कराया गया है. बच्चों को ट्रेन के जनरल बोगी में ले जाया जा रहा था. इस ट्रेन में काभी भीड़ होती है, जिसका का फायदा उठाकर तस्करों ने इसमें बच्चों को रखा था.
21 नाबालिग हुए मुक्त: फिलहाल 21 नाबालिग को मुक्त करा लिया गया है. सभी नाबालिक पश्चिम चंपारण और बिहार के कटिहार के रहने वाले बताए गए है. वहीं गिरफ्तार आरोपी में बिहार के कटिहार जिला के अबादपुर थाना के उदयपुर निवासी मो. अंसार, अररिया जिले के जोगबनी थाना के नगरमोरा निवासी मो. समीद, अररिया के नरपदगंज थाना के सोनापुर निवासी मो. कासो, पश्चिम चंपारण के उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज थाना के नयाटोली निवासी मामुल शेख, कालियागंज थाना के पुरवा रामपुर निवासी नारायण वर्मन व विश्वजीत शामिल है.
बचपन बचाओ आंदोलन के तहत हुआ काम:आरपीएफ मुजफ्फरपुर पोस्ट के प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि बाल तस्करी की गुप्त जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने बचपन बचाओ आंदोलन के एपीओ के साथ मिलकर जांच अभियान चलाया. इस दौरान 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस के जनरल बोगी में तलाशी अभियान के दारान नाबालिगों को मुक्त कराया गया.