रांची:राजधानी में एक युवक के अपहरण की घटना से पूरे जिले की पुलिस हलकान रही. पुलिस ने जबरदस्त कारवाई करते हुए मात्र एक घंटे के भीतर अपहरणकर्ताओं का अड्डा खोज लिया, लेकिन अड्डे पर जो मामला सामने आया वह अपने आप में चौंकाने वाला था. मौके से साइबर अपराधियो का एक गिरोह पकड़ा गया. जबकि जिस युवक के अपहरण की सूचना मिली थी वह भी साइबर अपराधियों का साथी ही निकला.
सीनियर एसपी को आया था फोन
रांची के सीनियर एसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि साहिबगंज से एक व्यक्ति के द्वारा उन्हें फोन कर बताया कि उनका भांजा जिसका नाम आदर्श मंडल है, उसका रांची के लालपुर इलाके से कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है और फिरौती के 15 लाख रुपये की मांग कर रहा है. सूचना पर सीनियर एसपी ने रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें सिटी डीएसपी रमन और शहर के कई थानेदारों को लगाया गया. टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और टेक्निकल सेल से मिले इनपुट के आधार पर अपहृत आदर्श को रांची के पी एन बोस कम्पाउंड स्थित एक घर से बरामद कर लिया, लेकिन पुलिस वालों को आदर्श को देखकर यह कही से नहीं लगा कि उसका अपहरण किया गया है.
शराब पीते मिला आदर्श
पुलिस की टीम जब अपहरणकर्ताओं के अड्डे पर पहुंची तो वहां आदर्श उन्हीं लोगो के साथ बैठकर शराब पी रहा था, जिनपर उसने अपहरण करने का आरोप लगाया था. जांच में यह बात सामने आई कि आदर्श ने शराब के नशे में अपहरण की कहानी रची थी.
बड़ा गिरोह निकला साइबर अपराधी