पलामू: महिलाएं अब किसी क्षेत्र में कमजोर नहीं हैं. महिलाएं हर क्षेत्र में खुद को ताकतवर बना रही हैं और परिवार और समाज में बदलाव ला रही हैं. पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के किन्नी की रहने वाली पूजा देवी पंचर बना कर परिवार को संवार रही है. पूजा देवी महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा उदाहरण बनती जा रही हैं. पूजा देवी देखते-देखते बाइक से लेकर हाइवा तक के पंचर बना डालती हैं. उनकी पंचर बनाने की दूकान पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के तालापारा में है. इस इलाके से डालटनगंज गढ़वा रोड गुजरती है.
पति से सीखा था पंचर बनाना
पूजा देवी ने इंटर तक की पढ़ाई की है. उनके पति कमलेश चौरसिया पंचर बनाने का कार्य करते थे. कमलेश अक्सर पंचर बनाने के लिए दुकान से बाहर जाया करते थे. इसी दौरान पूजा देवी ने पति से पंचर बनाने के तरीके को सीखा. धीरे-धीरे पूजा पंचर बनाने में पारंगत हो गई. अब वे खुद से पंचर बनाती हैं. पूजा देवी बाइक का पंचर बनाने के लिए 50 जबकि बड़ी गाड़ियों का 150 रुपया चार्ज लेती हैं.
2017-18 में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी थी पूजा देवी
2017-18 में पूजा देवी जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई है. शुरुआत में जेएसएलपीएस से उन्होंने एक छोटा ऋण लिया था और अपने कारोबार को बढ़ाया था. जेएसएलपीएस के सीसी मुकेश कुमार ने बताया कि पूजा देवी पंचर बनाने के साथ-साथ अन्य महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जागरूक करती हैं. पूजा देवी को स्वालंबी बनने में जेएसएलपीएस की भी भूमिका है.
ये भी पढ़ें- कभी परिवार का खर्च उठाना था मुश्किल, आज पति को दिया है नौकरी
खूंटी जेल में महिला बंदियों को बनाया जा रहा हुनरमंद, सिलाई और बुनाई का दिया जा रहा है प्रशिक्षण