पलामू: अफीम की खेती को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने बड़ा आरोप लगाया है. विधायक का अपना विधानसभा क्षेत्र पांकी अफीम की खेती के लिए चर्चित रहता है. विधायक मेहता ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि वनकर्मी, कुछ पुलिसकर्मी, चौकीदार, पारा शिक्षक, यूट्यूबर अफीम की खेती करवा रहे हैं. इसको लेकर विधायक ने सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
पांकी विधायक ने कहा कि वह अफीम की खेती के मुद्दे को आगामी विधानसभा के सत्र में उठाएंगे. विधायक ने अफीम की खेती को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अफीम की खेती पर कार्रवाई को लेकर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है और निर्दोष लोगों को भी फंसाया जा रहा है. विधायक ने कहा कि पलामू के मनातू इलाके में थाना प्रभारी को छोड़कर कुछ पुलिस कर्मी, ड्राइवर, चौकीदार और वनकर्मी मिले हुए हैं. उन्होंने कहा कई पीडीएस डीलर और अन्य लोग भी इससे जुड़े हुए हैं.
विधायक शशिभूषण ने कहा यह दुर्भाग्य है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में अफीम की खेती हो रही है. विधायक ने कहा कि व्हाइट कॉलर के प्रेरणा से हजार एकड़ में ग्रामीणों ने खेती की है. हालांकि खेती को नष्ट भी किया जा रहा है, लेकिन कुछ तंत्र इसमें मिले हुए हैं. उन्होंने कहा अफीम की खेती को लेकर बड़ी मछली पर कार्रवाई करने की जरूरत है. जिसका नेटवर्क पंजाब और हरियाणा तक फैला हुआ है.
पांकी विधायक ने कहा कि अफीम की खेती को लेकर एक पंचायत के मुखिया, पारा शिक्षक और पूर्व मुखिया के पिता पर भी मुकदमा हुआ है. उन्होंने मांग की है कि सभी की गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, सदन चलने नहीं देंगे. विधायक ने कहा कि हालात नहीं सुधरे तो यह इलाका पाकिस्तान और अफगानिस्तान बन जाएगा.
ये भी पढ़ें- खूंटी एसपी अमन कुमार ने की अफीम विनष्टीकरण अभियान की समीक्षा, पुलिस पदाधिकारियों को दिया ये टास्क
अब ग्रामीण अफीम छोड़ स्ट्रॉबेरी और अन्य फसलों की करेंगे खेती, बनाया गया बोरी बांध